Jeffrey Epstein Photos: ट्रंप, बिल क्लिंटन, बिल गेट्स... इन 19 तस्वीरों ने मचाई सनसनी; महिलाओं से घिरे दिखे ट्रंप
कमेटी के शीर्ष डेमोक्रेट राबर्ट गार्सिया ने कहा, “ये परेशान करने वाली तस्वीरें दुनिया के सबसे शक्तिशाली पुरुषों के साथ एप्स्टीन के रिश्तों पर और सवाल खड़े करती हैं। ”;
वाशिंगटन: अपराधी कारोबारी जेफ़्री एप्स्टीन से जुड़े नए फ़ोटो जारी कर अमेरिकी हाउस डेमोक्रेट्स ने राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप को एक बार फिर राष्ट्रीय बहस के केंद्र में ला दिया है। ओवरसाइट कमेटी के डेमोक्रेट्स ने एप्स्टीन की ईमेल सामग्री और लैपटाप से मिले 95,000 चित्रों में से 19 तस्वीरें सार्वजनिक कीं, जिनमें ट्रंप, बिल क्लिंटन और कई अन्य प्रभावशाली व्यक्तियों के साथ उसकी मुलाकातें दर्ज हैं।
एपस्टीन के लैपटाप से बरामद तस्वीरों में ट्रंप की कुल तीन तस्वीरें हैं। एक फोटो 1997 के 'विक्टोरिया सीक्रेट' कार्यक्रम की है, जिसमें ट्रंप और एप्स्टीन साथ दिखाई दे रहे हैं। दो अन्य फ़ोटो में ट्रंप अज्ञात महिलाओं के साथ हैं। ट्रंप ने दावा किया था कि वह 2000 के दशक के मध्य के बाद से एपस्टीन से नहीं मिले। डेमोक्रेट्स ने कहा कि यह खुलासा न्याय विभाग पर 19 दिसंबर की समयसीमा से पहले एप्स्टीन केस की जांच फ़ाइलें सार्वजनिक करने का दबाव बढ़ाएगा।
परेशान करने वाली तस्वीरें
कमेटी के शीर्ष डेमोक्रेट राबर्ट गार्सिया ने कहा, “ये परेशान करने वाली तस्वीरें दुनिया के सबसे शक्तिशाली पुरुषों के साथ एप्स्टीन के रिश्तों पर और सवाल खड़े करती हैं। न्याय विभाग को अब सभी फ़ाइलें जारी करनी होंगी।”
ट्रंप से जुड़ा कोई दुराचार साबित नहीं होता
वहीं, रिपब्लिकन पार्टी के नेताओं ने आरोप लगाया कि डेमोक्रेट्स तस्वीरों का चुनिंदा इस्तेमाल कर ट्रंप से जुड़ी गलत और खारिज की जा चुकी कहानी को हवा देना चाहते हैं। जीओपी सदस्यों का दावा है कि उपलब्ध दस्तावेज़ों में ट्रंप से जुड़ा कोई दुराचार साबित नहीं होता। एप्स्टीन 2019 में नाबालिग लड़कियों की यौन तस्करी के आरोप में जेल में रहते हुए आत्महत्या कर चुका है। उसके नेटवर्क से जुड़े प्रमुख नाम जैसे बिल गेट्स, हार्वर्ड यूनिवर्सिटी के इकोनामिस्ट व पूर्व अमेरिकी वित्त मंत्री लारेन्स समर्स, फिल्म निर्देशक वूडी एलेन और मीडिया शख्सियत स्टीव बैनन भी जारी तस्वीरों में दिखाई दे रहे हैं।