कश्मीर में नगरपालिका और पंचायत चुनावों के लिए हालात अनुकूल नहीं: कांग्रेस
कांग्रेस ने आज कहा कि जम्मू एवं कश्मीर में नगरपालिका व पंचायत चुनाव कराने के लिए हालात अनुकूल नहीं हैं
By : एजेंसी
Update: 2018-09-12 16:16 GMT
श्रीनगर। कांग्रेस ने आज कहा कि जम्मू एवं कश्मीर में नगरपालिका व पंचायत चुनाव कराने के लिए हालात अनुकूल नहीं हैं।
पार्टी की राज्य इकाई के अध्यक्ष जी.ए.मीर ने कांग्रेस कोर ग्रुप की बैठक के बाद मीडिया से कहा, "नगरपालिका व पंचायत चुनाव कराने के लिए हालात अनुकूल नहीं हैं।"
मीर ने कहा कि चुनावों की घोषणा जमीनी हकीकत का जायजा लिए बिना कर दी गई।
उन्होंने कहा, "केंद्र सरकार व राज्य प्रशासन को अपना रुख स्पष्ट करना चाहिए कि क्या वे चुनाव चाहते हैं या यह सिर्फ एक चाल है।"
नेशनल कांफ्रेंस व पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी ने इन चुनावों के बहिष्कार की घोषणा की है।