कल से रात में होगा चमकते ताज का दीदार

शरद पूर्णिमा के दिन ताजमहल के दीदार का इंतजार देश दुनियां के पर्यटकों को हमेशा रहता है और यह इंतजार अब खत्म हो रहा है ।;

Update: 2019-10-11 13:25 GMT

आगरा । शरद पूर्णिमा के दिन ताजमहल के दीदार का इंतजार देश दुनियां के पर्यटकों को हमेशा रहता है और यह इंतजार अब खत्म हो रहा है । पर्यटक कल शनिवार से लगातार रात में चार दिन चमकते ताज का दीदार
कर सकेंगे ।

शरद पूर्णिमा 13 अक्तूबर को है । उच्चतम न्यायालय के आदेश के बाद साल 2004 से शरद पूर्णिमा के दो दिन पहले से दो दिन बाद तक रात में ताजमहल को देखने के लिये खोला जाता है । पूरे साल में यही पांच दिन होता है जब ताज को दर्शकों के लिये रात को भी खोला जाता है । इन पांच रातों में जब चन्द्रमा की रोशनी ताज पर पड़ती है तो वो नजारा अदभुत होता है ।

सिर्फ शुक्रवार जुम्मे की रात को ताज को दर्शकों के लिये नहीं खोला जाता । इस बार शरद पूर्णिमा के पहले दो दिन का पहला दिन शुक्रवार यानि आज है । लिहाजा आज रात यह नहीं खुलेगा । इसके लिये टिकटों की बिक्री भी आज से शुरू हो गई है ।

Full View

Tags:    

Similar News