राजनाथ सिंह की ओर से कल पेश की जाएगी अजमेर में चादर
केंद्रीय रक्षामंत्री राजनाथ सिंह की ओर से अजमेर में चल रहे ख्वाजा गरीब नवाज के 809वें सालाना उर्स पर गुरूवार को चादर पेश की जाएगी;
By : एजेंसी
Update: 2021-02-17 18:06 GMT
अजमेर। केंद्रीय रक्षामंत्री राजनाथ सिंह की ओर से अजमेर में चल रहे ख्वाजा गरीब नवाज के 809वें सालाना उर्स पर गुरूवार को चादर पेश की जाएगी।
अजमेर दरगाह पर चढ़ाई जाने वाली इस चादर को राजनाथ सिंह ने दरगाह कमेटी के सदस्य मुन्नवर खान एवं खादिम सैयद मुन्नवर चिश्ती नियाजी को नई दिल्ली स्थित अपने आवास पर सौंपी और अपनी ओर से उर्स के लिए मुबारकबाद दी।
राजनाथ सिंह की ओर से चादर कल अजमेर शरीफ लाई जाएगी और चादर पेश करने के बाद मुन्नवर खान राजनाथ सिंह का संदेश पढ़कर सुनाएंगे। रक्षामंत्री की इस चादर के साथ समाजसेवी निर्मल जैन एवं शहजाद खान भी उपस्थित रहेंगे। खादिम सैयद मुन्नवर ने रक्षामंत्री को अजमेर आने का न्योता भी दिया है।