क्यूबा में दुर्घटनाग्रस्त विमान बोइंग 737-200 का दूसरा ब्लैक बॉक्स मिला

क्यूबा के अधिकारियों ने दुर्घटनाग्रस्त विमान बोइंग 737-200 का दूसरा ब्लैक बॉक्स बरामद कर लिया है, जिसमें विमान का डेटा मौजूद है;

Update: 2018-05-25 16:13 GMT

हवाना।  क्यूबा के अधिकारियों ने दुर्घटनाग्रस्त विमान बोइंग 737-200 का दूसरा ब्लैक बॉक्स बरामद कर लिया है, जिसमें विमान का डेटा मौजूद है। यह विमान 18 मई को हवाना अंतर्राष्ट्रीय हवाईअड्डे के पास दुर्घटनाग्रस्त हो गया था। 

 

समाचार एजेंसी सिन्हुआ ने क्यूबा के नागरिक विमानन एवं उड्डयन संस्थान के अध्यक्ष के हवाले से बताया कि दुर्घटनास्थल के पास फिल्माए वीडियो में विशेषज्ञों के विश्लेषण की मदद से गुरुवार को ब्लैक बॉक्स की खोज पूरी हो पाई। 

अधिकारियों के मुताबिक, अमेरिका और मेक्सिको के विशेषज्ञ जांच में सहयोग करने के साथ ही डेटा रिकॉर्डर की शिनाख्त में भी मदद कर रहे हैं। 

पहला ब्लैक बॉक्स और वॉइस रिकॉर्डर कई दिन पहले बरामद हो गया था।  विमान में 113 लोग सवार थे, जिनमें 111 की मौत हो गई। 

Tags:    

Similar News