बिहार में 12वीं की परीक्षा के नतीजों का आज होगा ऐलान
बिहार विद्यालय परीक्षा समिति (बीएसईबी) की 12वीं की परीक्षा के नतीजों का ऐलान आज शाम चार बजे किया जाएगा;
By : एजेंसी
Update: 2018-06-06 11:17 GMT
पटना। बिहार विद्यालय परीक्षा समिति (बीएसईबी) की 12वीं की परीक्षा के नतीजों का ऐलान आज शाम चार बजे किया जाएगा। बीएसईबी के अनुसार, नतीजों की घोषणा राज्य के शिक्षा मंत्री कृष्णनंदन प्रसाद बिहार परीक्षा समिति कार्यालय में करेंगे।
इस मौके पर विभाग के प्रधान सचिव आऱ क़े महाजन और बीएसईबी के अध्यक्ष आनंद किशोर भी उपस्थित रहेंगे। इंटरमीडिएट वार्षिक परीक्षा 2018 के नतीजों को समिति की वेबसाइट पर भी जारी किया जाएगा।
गौरतलब है कि बिहार विद्यालय परीक्षा समिति द्वारा छह फरवरी से 16 फरवरी के बीच आयोजित इंटर परीक्षा में तीनों संकाय कला, विज्ञान, वाणिज्य के करीब 12 लाख परीक्षार्थी शामिल हुए थे। इसके लिए राज्यभर में 1,384 परीक्षा केंद्र बनाए गए थे।