लोकसभा की कार्यवाही दोपहर 12 बजे तक स्थगित

न्न-भिन्न मुद्दों पर अन्नाद्रमुक, तेलुगुदेशम पार्टी (तेदेपा) और आम आदमी पार्टी (आप) के हंगामे के कारण दन की कार्यवाही दोपहर 12 बजे तक स्थगित करनी पड़ी;

Update: 2018-12-21 11:44 GMT

नयी दिल्ली। भिन्न-भिन्न मुद्दों पर अन्नाद्रमुक, तेलुगुदेशम पार्टी (तेदेपा) और आम आदमी पार्टी (आप) के हंगामे के कारण लोकसभा में आज लगातार आठवेें दिन भी प्रश्नकाल नहीं हो सका और सदन की कार्यवाही दोपहर 12 बजे तक स्थगित करनी पड़ी। 

सदन की कार्यवाही सुबह 11 बजे जैसे ही समवेत हुई अन्नाद्रमुक, तेदेपा और आप के सदस्य अपनी मांगों के समर्थन में नारेबाजी करते हुए अध्यक्ष के आसन के समीप पहुंच गये। उनके हाथों में तख्तियां और पोस्टर थे। अन्नाद्रमुक सदस्य कावेरी नदी पर बांध के निर्माण के विरोध में तथा तेदेपा सदस्य आंध्रप्रदेश के विकास के मुद्दों को लेकर नारेबाजी कर रहे थे। आप सदस्य राजधानी दिल्ली में सीलिंग के खिलाफ शोर-शराबा कर रहे थे। 

राफेल सौदे में कथित अनियमितता की जांच को लेकर पिछले कई दिनों से संयुक्त संसदीय समिति (जेपीसी) के गठन की मांग कर रही मुख्य विपक्षी पार्टी कांग्रेस के सदस्य अपनी सीट पर शांत बैठे नजर आये। 

हंगामे के बीच ही अध्यक्ष सुमित्रा महाजन ने प्रश्नकाल शुरू करने की अनुमति दी और दो सदस्यों ने संबंधित पूरक प्रश्न भी पूछे, लेकिन श्रीमती महाजन को उस वक्त कार्यवाही दोपहर 12 बजे तक के लिए स्थगित करनी पड़ी, जब अन्नाद्रमुक के एक सदस्य ने हाथों में लिये कागज फाड़कर आसन के समीप हवा में उछाल दिये। 

संसद के शीतकालीन सत्र में अब तक एक भी दिन प्रश्नकाल नहीं हो सका है।

Full View

Tags:    

Similar News