यूपी: पुलिस मुठभेड़ में इनामी बदमाश ढेर
उत्तर प्रदेश में सहारनपुर के मण्डी क्षेत्र में बदमाशों की पुलिस के साथ हुई मुठभेड़ में पच्चीस हजार का इनामी बदमाश मारा गया।;
By : एजेंसी
Update: 2018-03-25 12:13 GMT
सहारनपुर। उत्तर प्रदेश में सहारनपुर के मण्डी क्षेत्र में बदमाशों की पुलिस के साथ हुई मुठभेड़ में पच्चीस हजार का इनामी बदमाश मारा गया।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक बबलू कुमार ने आज यहां बताया कि कल रात सरसावा क्षेत्र में एक व्यक्ति को गोली मारकर नगदी एवं मोटरसाइकिल लूटने की सूचना पर स्वाट टीम एवं मण्डी पुलिस द्वारा की गयी कार्रवाई में एक बदमाश एवं एक दरोगा को गोली लगी जिसमे बदमाश सलीम की मौत हो गयी।
एक बदमाश फरार हो गया तथा दरोगा सचिन शर्मा घायल हो गया जिसे इलाज के लिए जिला अस्पताल भेज दिया गया।
उन्होंने बताया कि सहारनपुर मंडल में सलीम वर्ष 2005 से सक्रिय था। पिछले दिनों देवबन्द, पुरकाजी एवं मुजफ्फरनगर में लूट डकैती की घटनाओं मे यह शामिल रहा। इस बदमाश पर लूट तथा डकैती के 40 मुकदमें दर्ज हैं।