बिना किसी भेदभाव के स्वतंत्रता के सिद्धांत को लागू किया जाना चाहिए: येचुरी
सीताराम येचुरी : संविधान में प्रदत्त स्वतंत्रता के सिद्धांत को धर्म, जाति और वर्ग के आधार पर भेदभाव किये बिना सभी के लिए समान रूप से लागू किया जाना चाहिए।;
By : एजेंसी
Update: 2019-12-11 16:13 GMT
कोच्चि। मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी (माकपा) महासचिव सीताराम येचुरी ने बुधवार को कहा कि उनकी पार्टी का मानना है कि संविधान में प्रदत्त स्वतंत्रता के सिद्धांत को धर्म, जाति और वर्ग के आधार पर भेदभाव किये बिना सभी के लिए समान रूप से लागू किया जाना चाहिए।
श्री येचुरी ने यहां संवाददाताओं से कहा कि सबरीमला मामले में केरल सरकार के पास उच्चतम न्यायालय के पहले के आदेश को लागू करने के अलावा कोई विकल्प नहीं है। उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी और कांग्रेस के इस मामले में अलग-अलग नजरिये हैं। उन्होंने कहा कि जब इस मामले से संबंधित फैसले की समीक्षा की जायेगी तो केवल इसकी तकनीकियों की पड़ताल की जानी चाहिए।