प्रधानमंत्री ने ‘‘जय जवान जय किसान’’ के नारे को सार्थक बना दिया: तरूण चुग
भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के राष्ट्रीय सचिव तरूण चुग ने आज कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की नेतृत्व वाली राष्ट्रीय जनतान्त्रिक गठंबधन सरकार ने खरीफ की 14 फसलों के न्यूनतम समर्थन मूल्यों में लागत;
चंडीगढ़। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के राष्ट्रीय सचिव तरूण चुग ने आज कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की नेतृत्व वाली राष्ट्रीय जनतान्त्रिक गठंबधन सरकार ने खरीफ की 14 फसलों के न्यूनतम समर्थन मूल्यों में लागत का 1.50 गुणा विशेष रूप से धान के मूल्य को बढ़ा कर किसानों को भारी राहत प्रदान की है।
चुग ने यहां जारी प्रेस बयान में कहा कि भारत के इतिहास में एकमुश्त 200 रूपये बढ़ा कर धान की खेती करने वाले लगभग 12 करोड़ किसानो को भारी राहत मिलेगी। उन्होंने कहा कि धान के अतिरिक्त मूंग, अरहर, उड़द, ज्वार, बाजरा, मूंगफली, कपास, सूरजमुखी आदि के समर्थन मूल्य में 70 से 99 प्रतिशत तक बढ़ोतरी की गई है।
चुग ने कहा कि प्रधानमंत्री ने ‘‘जय जवान जय किसान’’ के नारे को सार्थक रूप देने के लिये किसानों के हित में व्यापक कदम उठाये है। उन्होंने कहा कि फसल बीमा योजना, यूरिया , सॉइल हेल्थ कार्ड, सिंचाई योजना आदि किसान हितैषी नीतियां लागू करके जहां किसान की पैदावार को बढ़ावा दिया गया है वहीं किसान की फसल की दाम लागत का 1.50 गुणा बढ़ा कर मूल्य देकर किसानों को भारी राहत दिलाई है।