डाककर्मी ने पेड से लटककर की आत्महत्या

राजस्थान के अजमेर में रेलवे स्टेशन के रेल डाक सेवा कार्यालय में आज एक डाककर्मी ने पेड पर फंदे पर लटक कर आत्महत्या कर ली;

Update: 2019-06-26 15:07 GMT

अजमेर । राजस्थान के अजमेर में रेलवे स्टेशन के रेल डाक सेवा कार्यालय में आज एक डाककर्मी ने पेड पर फंदे पर लटक कर आत्महत्या कर ली।

घटना की सूचना पर रेलवे पुलिस ने मौके पर पहुंच कर विभागीय अधिकारियों की मौजूदगी में मृतक के शव को फंदे से उतरवाया। मृतक की पहचान रणजीत सांगेला (46) के रुप मे की गयी। मृतक रणजीत कल ही अहमदाबाद से ड्यूटी देकर लौटा था कि आज सुबह ही फांसी के फंदे पर झूल गया। मृतक ने फांसी के दौरान जींस पहन रखी थी और ऊपरी बदन पूरी तरह नंगा था। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर उसे अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया कर परीजनों को सूचना दी है। 

पुलिस प्रथम दृष्टिया इसे खुदकुशी का मामला मान रही है, लेकिन मृतक ने ऐसा कदम क्यों और किन परिस्थितियों में उठाया इहको लेकर जांच की जा रही है। पुलिस यह भी पता लगायेगी कि मृतक आखरी समय में किन किन लोगों से मिला। 

Full View

Tags:    

Similar News