मारपीट कर नाबालिग को शराब पिलाने वाले को भेजा जेल

कोतवाली के गांव इनायतपुर निवासी इन्द्रजीत सिंह पुत्र राजवीर सिंह ने कोतवाली में दर्ज कराए मुकदमे में बताया कि उसका तेरह वर्षीय पुत्र शिवम् 19 दिसंबर को झाझर से घरेलू सामान खरीदकर गांव लौट रहा था;

Update: 2023-01-04 21:15 GMT

- सुरेन्द्र सिंह भाटी

बुलंदशहर ककोड़। कोतवाली के गांव इनायतपुर निवासी इन्द्रजीत सिंह पुत्र राजवीर सिंह ने कोतवाली में दर्ज कराए मुकदमे में बताया कि उसका तेरह वर्षीय पुत्र शिवम् 19 दिसंबर को झाझर से घरेलू सामान खरीदकर गांव लौट रहा था। तभी रास्ते में राजू पुत्र श्यौपाल सिंह ने उसे जबर्दस्ती शराब पिलाकर मारपीट की।

जिससे उसकी तबियत बिगड़ गई। कार्रवाई न होने पर पीड़ित ने सोमवार को पुलिस अफसरों से शिकायत की। कोतवाली प्रभारी रामवीर सिंह ने बताया कि किशोर का मैडीकल उपचार कराकर आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर  जेल भेजा गया है ।

Full View

Tags:    

Similar News