फुटबाल क्लब जुवेंतस और जुआन क्वाडराडो के बीच स्थायी करार

इटली के फुटबाल क्लब जुवेंतस ने जुआन क्वाडराडो के साथ स्थायी करार किया है। क्वाडराडो को चेल्सी क्लब से दो करोड़ यूरो (2.24 करोड़ डॉलर) में इटली क्लब में शामिल किया गया है;

Update: 2017-05-24 16:52 GMT

तुरिन। इटली के फुटबाल क्लब जुवेंतस ने जुआन क्वाडराडो के साथ स्थायी करार किया है। क्वाडराडो को चेल्सी क्लब से दो करोड़ यूरो (2.24 करोड़ डॉलर) में इटली क्लब में शामिल किया गया है। 

तुरिन क्लब ने शुक्रवार को एक बयान में कहा, "अनुबंध में सभी शर्तो को पूरा करने के बाद जुवेंतस ने क्वाडराडो के साथ स्थायी रूप से करार कर लिया है।"

बयान में कहा गया, "इस करार के लिए दो करोड़ यूरो का भुगतान वार्षिक तौर पर तीन किश्तों में किया जाएगा।"

जुवेंतस क्लब के साथ किए गए इस करार के तहत क्वाडराडो 30 जून, 2020 तक क्लब में बने रहेंगे।

क्वाडराडो को साल 2014 में फियोरेंटीना क्लब से चेल्सी में शामिल किया गया था। इसके बाद उन्हें ऋण करार पर 2015-16 सत्र के लिए जुवेंतस में लिया गया। इसके बाद उन्होंने इटली क्लब में स्थायी रूप से रहने की इच्छी जताई। 

Tags:    

Similar News