प्रदेश की जनता में कांग्रेस के प्रति आक्रोश है : भडाणा
राजस्थान में भारतीय जनतापार्टी, अजमेर संभागीय सहप्रभारी अंतरसिंह भडाणा ने कहा है कि प्रदेश की जनता में कांग्रेस सरकार के प्रति आक्रोश है
अजमेर। राजस्थान में भारतीय जनतापार्टी, अजमेर संभागीय सहप्रभारी अंतरसिंह भडाणा ने कहा है कि प्रदेश की जनता में कांग्रेस सरकार के प्रति आक्रोश है और वे नवम्बर-23 के आने का इंतजार कर रहे है।
बयाना के पूर्व विधायक संभागीय सहप्रभारी श्री भडाणा अजमेर में संगठन लोगों के साथ विचारविमर्श करने तथा 1 अगस्त को प्रस्तावित जयपुर में महाघेराव के सिलसिले में आये। उन्होंने सर्किट हाउस में आयोजित पत्रकार वार्ता में कहा कि ..नहीं सहेगा राजस्थान.. अभियान कांग्रेस राज के खिलाफ है क्योंकि कांग्रेस ने जनता को धोखा दिया है। सरकार जनहित के कामों के लिए होती है लेकिन राजस्थान में उल्टा चल रहा है।
एक ओर आ रहे सर्वे तथा राष्ट्रीय अध्यक्ष जे.पी.नड्डा के एकतरफा आशीर्वाद वाले बयान पर पूछे सवाल के जवाब में भडाणा ने कहा कि इस बार भाजपा के पक्ष में आंधी आयेगी। मुख्यमंत्री के चेहरे और वसुंधरा राजे को फिर से राष्ट्रीय उपाध्यक्ष के सवाल पर उन्होंने कहा कि सामूहिकता के साथ भाजपा केन्द्रीय नेतृत्व के आदेश पर काम करती है।सब एक सहमती से आगे बढ़ेंगे और भाजपा की सरकार बनायेंगे।
उन्होंने कहा कि एक अगस्त को जयपुर में राज्य व्यापी महाघेराव में अजमेर संभाग से ज्यादा से ज्यादा लोगों को ले जाने के लिए संसाधन जुटाये जा रहे है। संख्या के सवाल पर उन्होंने कहा कि कार्यकर्ताओं में उत्साह ज्यादा है साधन कम पड़ रहे हैं।
पत्रकार वार्ता में मौजूद अजमेर विधायक वासूदेव देवनानी ने कहा कि - लाल डायरी , सचिवालय में बरामद दो करोड़ की नकदी व सोना, माध्यमिक शिक्षा बोर्ड व लोकसेवा आयोग में भ्रष्टाचार की जड़े कांग्रेस को बेनकाब करने के लिए पर्याप्त हैं ।जनता सब देख और समझ रही है।