जम्मू-कश्मीर के लोग सिपाही की तरह करेंगे यहां आने वाले लोगों की रक्षा : कैबिनेट मंत्री जावेद राणा

जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद पूरे देश में रोष देखने को मिल रहा है;

Update: 2025-04-27 09:25 GMT

जम्मू। जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद पूरे देश में रोष देखने को मिल रहा है। सभी राजनीतिक पार्टियां एकजुट होकर केंद्र सरकार से आतंकियों को सबक सिखाने की बात कर रही हैं। इसी बीच शनिवार को जम्मू-कश्मीर कैबिनेट के मंत्री जावेद राणा ने अपनी प्रतिक्रिया दी। उन्होंने हमले की निंदा करते हुए कहा कि जो लोग जम्मू-कश्मीर आना चाहते हैं, वो आएं। जम्मू-कश्मीर के लोग सिपाही की तरह उनकी रक्षा करेंगे।

जम्मू-कश्मीर कैबिनेट के मंत्री जावेद राणा ने पहलगाम हमले पर समाचार एजेंसी आईएएनएस से बात करते हुए कहा, "पहलगाम आतंकी हमले को शब्दों में बयां नहीं किया जा सकता। इसकी जितनी भी निंदा की जाए, कम है। यह हादसा हमारे घर में हुआ, जिसके घर में यह हादसा हो, उसे सदियों तक लोग नहीं भूलते। जम्मू-कश्मीर सरकार ने इसकी आलोचना की है। राज्य सरकार ने केंद्र सरकार को यह भरोसा दिलाया है कि प्रदेश में लॉ एंड ऑर्डर को बरकरार करने में जो भी जरूरत पड़ेगी, उसके लिए जम्मू-कश्मीर के लोग हमेशा तैयार रहेंगे।"

उन्होंने आगे कहा, "जम्मू-कश्मीर में जो हमला हुआ है, उसकी पूरे राज्य, देश और दुनिया में आलोचना हो रही है। पहली बार यहां की राजनीतिक पार्टियां एकजुट होकर सड़कों पर निकलीं। जम्मू-कश्मीर सरकार की तरफ से पूरे देश से हमारी अपील है कि हादसे के बाद जम्मू-कश्मीर के लोगों ने इंसानियत दिखाकर घायलों की मदद की, उसे भी ध्यान रखना चाहिए। हम उन्हें मुबारकबाद देंगे, ज‍िन्‍होंने अपनी जान की परवाह किए बिना लोगों को बचाने की पूरी कोशिश की। मेरी देश के लोगों से अपील है कि जो यहां पर आना चाहते हैं, वो आए, हमारे लोग सिपाही की तरह आपकी हिफाजत करते रहे हैं और आगे भी करेंगे।".

उल्लेखनीय है कि जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में 22 अप्रैल को आतंकवादियों ने निहत्थे पर्यटकों पर गोलियां बरसाई थीं। इस हमले में कम से कम 26 लोगों की मौत हुई और कई घायल हुए। इस हमले के बाद देशभर में रोष देखने को मिल रहा है। लोग केंद्र सरकार से सख्त से सख्त कार्रवाई की मांग कर रहे हैं।

Full View

Tags:    

Similar News