विपक्ष ने की पीएम के बयान की निंदा

 प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को यूपी के फतेहपुर में एक जनसभा को संबोधित करते हुए एक ऐसा बयान दिया, जिसके बाद से ही वो विपक्षी पार्टियों के निशाने पर आ गए हैं।;

Update: 2017-02-20 13:43 GMT

बिहार।  प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को यूपी के फतेहपुर में एक जनसभा को संबोधित करते हुए एक ऐसा बयान दिया, जिसके बाद से ही वो विपक्षी पार्टियों के निशाने पर आ गए हैं। विरोधी उन पर चुनाव में ध्रुवीकरण का आरोप लगा रहे हैं।

दरअसल प्रधानमंत्री मोदी ने कहा था कि अगर गांव में कब्रिस्तान बनता है, तो श्मशान भी बनना चाहिए। वे यहीं नहीं रुके, उन्होंने आगे कहा कि अगर रमजान में बिजली आती है तो दीवाली में भी आनी चाहिए। सवाल ये है कि क्या यूपी में धर्म और जाति के नाम पर भेदभाव होता है?। उनके इस बयान की विपक्षी दलों ने कड़ी निंदा करते हुए चुनाव आयोग से कार्रवाई की मांग की है।

कांग्रेस नेता आनंद शर्मा ने भी पीएम के बयान की आलोचना करते हुए कहा चुनाव आयोग को प्रधानमंत्री के बयान का संज्ञान लेना चाहिए, क्योंकि यह स्पष्ट तौर पर आयोग के दिशा-निर्देशों का उल्लंघन है। वहीं आरजेडी प्रमुख लालू प्रसाद ने भी एक के बाद कई ट्वीट कर पीएम मोदी पर निशाना साधा है। लालू ने एक ट्वीट कर कहा,

देश ने ऐसा PM नहीं देखा जो सीने पर अपनी पार्टी का चिह्न चिपका धर्म और जाति की बात कर देशवासियों की भावनाएं भड़काने का काम करता है।

— Lalu Prasad Yadav (@laluprasadrjd) February 19, 2017

''देश ने ऐसा पीएम नहीं देखा जो सीने पर अपनी पार्टी का चिह्न चिपका धर्म और जाति की बातकर देशवासियों की भावनाएं भड़काने का काम करता है।''इतना हीं नहीं, उन्‍होंने एक दूसरे ट्वीट में कहा, ''आप पीएम हैं साहब...देश में श्‍मशान बनाने व किसानों के बिल माफ करने से किसी ने रोका है क्‍या? 56 इंची व्‍यक्ति डरपोक रास्‍ते से देश को गुमराह नहीं करता।''

आप PM है साहब।देश में श्मशान बनाने व किसानों के बिल माफ़ करने से किसी ने रोका है क्या?56इंची व्यक्ति डरपोक रास्ते से देश को गुमराह नही करता

— Lalu Prasad Yadav (@laluprasadrjd) February 19, 2017

Tags:    

Similar News