एसडीओ कार्यालय का पेशकार 25 हजार रिश्वत लेते हुए रंगेहाथ गिरफ्तार
बिहार राज्य सतर्कता अन्वेषण ब्यूरो की टीम ने पूर्वी चंपारण जिले में सिकरहना अनुमंडल के पदाधिकारी (एसडीओ) कार्यालय के पेशकार;
पटना। बिहार राज्य सतर्कता अन्वेषण ब्यूरो की टीम ने पूर्वी चंपारण जिले में सिकरहना अनुमंडल के पदाधिकारी (एसडीओ) कार्यालय के पेशकार एवं नाजिर विनय कुमार सिंह तथा एक अन्य कर्मचारी मो. शहाबुद्दीन को आज 25 हजार रुपये रिश्वत लेते हुये रंगेहाथ गिरफ्तार कर लिया।
ब्यूरो सूत्रों ने बताया कि पूर्वी चंपारण जिले के माधोपुर गांव निवासी सिद्दीक अहमद ने ब्यूरो में शिकायत दर्ज कराई थी कि एसडीओ कार्यालय, सिकरहना में पदस्थापित पेशकार एवं नाजिर विनय कुमार सिंह ने जमीन संबंधी एक विवाद में उनके पक्ष में फैसला देने के लिए 25 हजार रुपये रिश्वत की मांग की है। सत्यापन कराये जाने पर शिकायत सही पाई गई।
सूत्रों ने बताया कि विनय कुमार सिंह के खिलाफ कार्रवाई करने के लिए ब्यूरो के पुलिस उपाधीक्षक गोपाल पासवान के नेतृत्व में एक धावा दल का गठन किया गया।
धावा दल ने जाल बिझाकर एसडीओ कार्यालय के पेशकार एंव नाजिर तथा एक अन्य कर्मचारी मो. शहाबुद्दीन को 25 हजार रुपये रिश्वत लेते हुये रंगेहाथ गिरफ्तार कर लिया। ब्यूरो की टीम गिरफ्तर कर्मचारियों को अपने साथ मुजफ्फरपुर स्थित कार्यालय लेकर चली गई।