एलफिंस्टन स्टेशन पर भगदड़ में मरने वालों की संख्या 22 हुई
मुंबई के एलफिंस्टन रेलवे स्टेशन के फुट ओवर ब्रिज पर मची भगदड़ में आज कम से कम 22 लोगों की मौत हो गई आैर 30 से ज्यादा लोग घायल हो गये;
मुंबई। मुंबई के एलफिंस्टन रेलवे स्टेशन के फुट ओवर ब्रिज पर मची भगदड़ में आज कम से कम 22 लोगों की मौत हो गई आैर 30 से ज्यादा लोग घायल हो गये है और माना जा रहा है कि अभी यह संख्या और भी बढ़ सकती है।
सूत्रों ने बताया कि भगदड़ सुबह 09:30 बजे हुई। उन्होंने कहा कि बारिश की वजह से लोग रेलवे ब्रिज पर जमा थे और इसी दौरान शार्ट सर्किट की अफवाह के बाद अचानक भगदड़ मच गई जिसमें कम से कम 22 लोगों की मौत हो गई आैर 30 से ज्यादा लोग घायल हो गये।
अधिकारियों ने बताया कि दुर्घटना के वास्तविक कारणों की पता लगाने के लिए मामले की पूरी जांच कराई जाएगी। घायलो को केईएम अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
आपको बता दें कि रेल मंत्री पीयूष गोयल इस वक्त मुम्बई में ही है और अब इस मौके पर इतनी बड़ी घटना का घटित होना भारतीय रेल व्यवस्था पर सवाल खड़े करता है। जनता का मानना है कि इस घटना में सरकार की ही गलती है। यहां पर जगह की कमी थी जिसपर सरकार ने ध्यान नही दिया और अब इतनी बड़ी दुर्घटना के बाद भी सरकार की तरफ से कोई सहायता नही मिली है।
सूत्रों का मानना है कि अफवाह के साथ-साथ बारिश की वजह से फिसलन भी इस घटना की वजह है। घटना में घायल हुए लोगों को केईएम अस्पताल ले जाया जा रहा है जहां पर रेल मंत्री पीयूष गोयल जल्द ही दौरा करेंगे। साथ ही रेल मंत्री ने इस घटना के जॉंच के आदेश दिए है।