ब्राज़ील में कोरोना संक्रमितों की संख्या 76 लाख के पार
ब्राज़ील में पिछले 24 घंटों के दौरान वैश्विक महामारी कोरोना वायरस के 55,649 नए मामलों की पुष्टि के बाद कोरोना संक्रमितों की 76 लाख को पार कर 76,19,200 पर पहुंच गई;
By : एजेंसी
Update: 2021-01-01 02:18 GMT
रियो डी जनेरियो। ब्राज़ील में पिछले 24 घंटों के दौरान वैश्विक महामारी कोरोना वायरस के 55,649 नए मामलों की पुष्टि के बाद कोरोना संक्रमितों की 76 लाख को पार कर 76,19,200 पर पहुंच गई।
स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार इस दौरान 1194 कोरोना मरीजों की मौत से मरने वालों का आंकड़ा 193,875 पर पहुंच गया है। ब्राज़ील का साओ पाउलो स्टेट कोरोना से सबसे अधिक प्रभावित है जहां अबतक 14.5 लाख से ज्यादा लोग कोरोना संक्रमित हुए है और 46,477 लोगों की मौत हुई है।
ब्राज़ील में इस बीच कोरोना के नए वेरिएंट का पहला मामला भी दर्ज किया गया है जो पुराने कोरोना वायरस से 70 प्रतिशत अधिक संक्रामक है।