पाकिस्तान में कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़कर 5812 हुई

पाकिस्तान में वैश्विक महामारी कोरोना वायरस (कोविड 19) लगातार पांव पसारता जा रहा है और देश में संक्रमण प्रभावितों की संख्या 300 से अधिक बढ़कर मंगलवार को 5812 पर पहुंच गई;

Update: 2020-04-15 01:23 GMT

इस्लामाबाद। पाकिस्तान में वैश्विक महामारी कोरोना वायरस (कोविड 19) लगातार पांव पसारता जा रहा है और देश में संक्रमण प्रभावितों की संख्या 300 से अधिक बढ़कर मंगलवार को 5812 पर पहुंच गई। जबकि इससे मरने वालों की संख्या 100 हो गयी है।

पाकिस्तान में एकतरफ जहां वायरस संक्रमित और इससे मरने वालों की संख्या बढ़ रही है वहीं चिंता की बात यह कि संक्रमण प्रभावितों में मरने वालों के प्रतिशत में भी इजाफा हो रहा है। पहले यह दो प्रतिशत था और अब 2.3 प्रतिशत हो गया है।

पंजाब प्रांत में कोराेना का सबसे अधिक कहर देखने को मिल रहा है और यहां 2856 संक्रमित हैं जबकि 24 लोगों की मृत्यु हो चुकी है। सिंध प्रांत 1518 कोराना संक्रमितों के साथ दूसरे स्थान पर है ओर यहां 35 की मौत हुई है। खैबर पख्तूनख्वा में भी 35 लोगों की कोरोना से मौत हो चुकी है जबकि यहां 800 लोग ही इस संक्रमण की जद में हैं।

बलासितान में संक्रमण की चपेट में 231 लोग आ चुके हैं जबकि दो की मृत्यु हुई है। गिलगित बलासितान में 233 संक्रमित और तीन की मौत हुई है। राजधानी इस्लामाबाद में कोरोना से 131 प्रभावित है और एक की मृत्यु हुई है। पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर में कोरोना संक्रमितों की संख्या 43 है।

पाकिस्तान के लिये थोड़ा सकून की बात यह है कि यहां 1378 लोग उपचार के बाद ठीक होकर घर लौट गए हैं।

Full View

Tags:    

Similar News