नवनिर्वाचित बीबीएमपी उप-महापौर रमीला शंकर का निधन

 बृहत बेंगलुरु महानगर पालिका ( बीबीएमपी ) की नवनिर्वाचित उप-महापौर रमीला शंकर का आज दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया;

Update: 2018-10-05 14:01 GMT

बेंगलुरु।  बृहत बेंगलुरु महानगर पालिका ( बीबीएमपी ) की नवनिर्वाचित उप-महापौर रमीला शंकर का आज दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया। 

पारिवारिक सूत्रों ने बताया कि उन्हें गत रात 12.45 मिनट पर सीने में अचानक तेज दर्द की शिकायत के बाद एक निजी अस्पताल ले जाया गया जहां आज तड़के उनका निधन हो गया। 

जनता दल सेक्युलर ( जेडीएस ) नेता रमीला शंकर (44) गत सप्ताह उप-महापौर पद के लिए निर्वाचित हुयी थी। इस चुनाव में उन्हें 129 वोट हासिल किए थे। 

उन्होंने कल ही राज्य के उप-मुख्यमंत्री डॉ जी परमेश्वर के साथ कृष्णा राजा मार्किट ( केआर मार्किट ) का निरीक्षण किया था और वहां जमा कूड़े के ढेर पर कड़ी आपत्ति जताई थी। 

उप-मुख्यमंत्री ने रमीला के निधन पर गहरा शोक व्यक्त करते हुए कहा, “कल शाम को कृष्णा मार्किट में निरीक्षण के दौरान वह मेरे साथ थी लेकिन वह हमारे बीच नहीं रही। वह बहुत सक्रिय थी। मैं उनके निधन पर गहरा शोक व्यक्त करता हूं। ”

Full View

 

Tags:    

Similar News