मकान,जमीन के लालच में भाई व बहू की हत्या

ग्राम कोड़ा के जंगल में रह रहे एक दंपत्ति की नृशंस हत्या कर मकान को आग लगा देने के मामले की गुत्थी पुलिस ने करीब 4 माह बाद सुलझा ली है

Update: 2017-09-09 12:46 GMT

कोरबा-कटघोरा।  ग्राम कोड़ा के जंगल में रह रहे एक दंपत्ति की नृशंस हत्या कर मकान को आग लगा देने के मामले की गुत्थी पुलिस ने करीब 4 माह बाद सुलझा ली है। हत्या किसी और ने नहीं बल्कि मृतक के बड़े भाई ने अपने नाबालिग पुत्र के साथ मिलकर की थी। पुलिस ने आरोपी को जेल दाखिल कराया है वहीं नाबालिग को बाल सुधार गृह भेजा गया है। 

जानकारी के अनुसार कटघोरा थाना क्षेत्र के ग्राम कोड़ा में निवासरत मथुर सिंह गोड़ 57 वर्ष और उसकी पत्नी इंदिरा बाई गोड़ 53 वर्ष की हत्या 23-24 मई की रात कर दी गई थी। अज्ञात हत्यारे ने इन्हें मारने के बाद तमाम सबूत मिटाने की मंशा से घर में आग भी लगा दी ताकि शव जल-भुन जाए। घटना की सूचना पर पुलिस ने अज्ञात आरोपियों के विरूद्ध धारा 302, 436, 201 भादवि के तहत जुर्म दर्ज कर विवेचना शुरू की। बिलासपुर रेंज के प्रभारी पुलिस महानिरीक्षक बीपी पौषार्य सहित एएसपी तारकेश्वर पटेल, टीआई एस एस राजपूत, क्राइम ब्रांच की टीम ने मौके पर जाकर मुआयना किया व हत्यारों की तलाश में तेजी लाई। विभिन्न बिन्दुओं पर ध्यान केन्द्रित करते हुए पुलिस द्वारा गुत्थी सुलझाने की कवायद की जा रही थी।

कुछ सुराग हाथ लगे थे किन्तु पुख्ता प्रमाण के अभाव में संदेहियों को हिरासत में न लेकर निगरानी में रखा जा रहा था। अंतत: प्रमाण पुष्ट होने पर कटघोरा पुलिस ने वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में एसडीओपी संदीप मित्तल व हमराह स्टाफ के साथ ग्राम कोड़ा से चतुर सिंह और उसके नाबालिग 17 वर्षीय पुत्र को गिरफ्तार कियाा। थाना प्रभारी एस एस राजपूत ने बताया कि चतुर सिंह के मन में सगे छोटे भाई के  हिस्से के मकान, जमीन और खेत को लेकर लालच आ गया था और इसे हासिल करने के लिए उसने सुनियोजित तरीके से मथुर सिंह और बहू इन्द्राबाई की टंगिया मारकर हत्या कर दी थी।  दोनों आरोपी मृतक के जमीन को भी जोत-बो रहे थे एवं मकान को उपयोग में ले रहे थे। पुलिस ने दोनों को उनके घर से धर दबोचा। चतुर सिंह को जेल दाखिल कराने के साथ अपचारी बालक को बाल सुधार गृह भेजा गया है। 
गुमराह करने झाड़-फूंक संबंधी पत्र लिखा था
घटना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने घटनास्थल के पास से एक पत्र बरामद किया था, जिसमें मृतक मथुर सिंह को झाड़फूंक नहीं करने संबंधी चेतावनी दी गई थी। साथ ही झाड़फूक करने वाले अन्य लोगों को भी ऐसा नहीं करने की हिदायत दी गई थी। 

Full View

Tags:    

Similar News