पुरानी रंजिश में दलित युवक की हत्या
मसूरी थाना क्षेत्र के नायफल गांव में पुरानी रंजिश के चलते एक युवक को गोली मार दी जिससे उसकी मौत हो गई जानकारी के अनुसार युवक को लगातार तीन गोलियां मारी गई जिससे युवक की मौके पर ही मौत हो गई;
गाजियाबाद। मसूरी थाना क्षेत्र के नायफल गांव में पुरानी रंजिश के चलते एक युवक को गोली मार दी जिससे उसकी मौत हो गई जानकारी के अनुसार युवक को लगातार तीन गोलियां मारी गई जिससे युवक की मौके पर ही मौत हो गई। बता दें, साल 2009 में नायफल गांव में एक शादी में गोलीबारी हुई थी।
जिसमें एक दलित परिवार, और एक दूसरे समुदाय के परिवार के कुछ लोगों की मौत हो गई थी। आरोप है कि पूरे 9 साल बाद उस दलित परिवार के 50 साल के बुजुर्ग से बदला लिया गया। गुरुवार देर रात उस 50 साल के बुजुर्ग के माथे में तीन गोलियां मारी गई।
जिससे मौके पर ही उसकी मौत हो गई। वारदात के बाद पूरे इलाके में तनाव है। घटना की खबर मिलते ही भारी पुलिस बल तैनात कर दिए गए। हमलावरों की संख्या चार से पांच बताई जा रही है। मरने वाले महेंद्र दलित परिवार से थे। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है। हालांकि, पुलिस को पहले ही बता दिया गया था कि महेंद्र की जान को खतरा है। पुलिस ने आकर मामले में दूसरे पक्ष के लोगो से बात भी की थी। लेकिन फिर भी महेंद्र की जान नहीं बच पाई।
वहीं मामले में कुछ लोगों को हिरासत में भी लिए जाने की खबर है। लेकिन अब तक मुख्य आरोपी पुलिस की गिरफ्त से बाहर बताया जा रहे हैं। जो आरोप लगाए गए हैं, उनके अलावा भी पुलिस सभी पहलुओं पर मामले की जांच कर रही है। लेकिन एक दलित परिवार पर दूसरे समुदाय के लोगों द्वारा हमला और हत्या के मामले के बाद इलाके में तनाव की स्थिति बन गई है।