आप विधायक ने अपने ही दल के नेता के खिलाफ सबूत पेश करने की मांगी स्पीकर से अनुमति
आम आदमी पार्टी के विधायक व पूर्व मंत्री कपिल मिश्रा ने मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और सरकार के मंत्री के खिलाफ सबूत विधानसभा पटल में रखने की अनुमति मांगी है;
नई दिल्ली। आम आदमी पार्टी के विधायक व पूर्व मंत्री कपिल मिश्रा ने मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और सरकार के मंत्री के खिलाफ सबूत विधानसभा पटल में रखने की अनुमति मांगी है।
संभवत: देश के इतिहास में पहली बार किसी सत्तारूढ़ दल के विधायक ने अपने ही मुख्यमंत्री और मंत्री के भ्रष्टाचार के सबूत विधानसभा के पटल पर रखने की अनुमति मांगी है।
विधायक ने मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और मंत्री सत्येंद्र जैन के भ्रष्टाचार से संबंधित सबूत विधानसभा के पटल पर रखने व इनके द्वारा किये गए भ्रष्टाचार पर विधानसभा का विशेष सत्र बुलाने हेतुविधानसभा अध्यक्ष रामनिवास गोयल को पत्र लिखा है।
उन्होंने लिखा कि,“मेरे पास मुख्यमंत्री व मंत्री के भ्रष्टाचार से संबंधित कुछ महत्वपूर्ण दस्तावेज हैं और कुल मिलाकर लगभग 16 हजार पन्नों के दस्तावेज मैं दिल्ली विधानसभा के पटल पर रखने के लिए आपकी अनुमति चाहता हूं। मैं निवेदन करता हूं कि इस प्रकार देश मे किसी भी मुख्यमंत्री और मंत्री के खिलाफ सबूतों को विधानसभा के पटल पर रखने के लिए पहली बार कोई सत्तारूढ़ दल का विधायक स्वयं इच्छा जता रहा हैं।
भ्रष्टाचार के खिलाफ यह एक निर्णायक व ऐतिहासिक कदम होगा। आपसे अनुरोध है कि अरविंद केजरीवाल और सत्येंद्र जैन द्वारा किये गए भ्रष्टाचार पर दिल्ली की विधानसभा का विशेष सत्र बुलाया जाए। इस विशेष सत्र को रामलीला मैदान जैसे किसी ऐसे स्थान पर बुलाया जाए जहां दिल्ली की जनता भी प्रत्यक्ष रूप से इस सत्र को देख सके। आशा है, देश मे भ्रष्टाचार के खिलाफ एक निर्णायक कदम आप उठाएंगे और मेरे इस अनुरोध को स्वीकार करेंगे। जबकि भाजपा विधायक मनजिंदर सिंह सिरसा ने केजरीवाल से कहा है कि वे विधानसभा सत्र से पहले सत्येंद्र जैन को बर्खास्त करें।“