बदमाशों ने बुजुर्ग महिला के गले से चेन खींची
मध्यप्रदेश के खरगोन जिले के सनावद में आज एक बुजुर्ग महिला के गले से अज्ञात बदमाशों ने चेन खींच ली। घटना के चलते महिला घायल हो गई;
By : एजेंसी
Update: 2019-11-02 23:44 GMT
खरगोन। मध्यप्रदेश के खरगोन जिले के सनावद में आज एक बुजुर्ग महिला के गले से अज्ञात बदमाशों ने चेन खींच ली। घटना के चलते महिला घायल हो गई।
थाना प्रभारी राजेंद्र सोनी ने बताया कि आज नर्मदा विहार कॉलोनी में अपने घर के समीप खड़ी बुजुर्ग महिला नीला गुप्ता के गले से अज्ञात बदमाशों ने सोने की चेन खींच ली और फरार हो गए ।
चेन खींचने के दौरान महिला नीचे गिर गई और उसे सिर पर चोट आई है। महिला को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज के माध्यम से प्राप्त दो आरोपियों के फोटो तथा वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल किए हैं।