धर्म छिपाकर शादी करने का मामला प्रकाश में आया

 उत्तर प्रदेश में गोण्डा के नगर कोतवाली क्षेत्र में अपना धर्म छिपाकर महिला को धोखा देकर शादी करने का मामला प्रकाश में आया है।;

Update: 2018-03-17 17:12 GMT

गोण्डा। उत्तर प्रदेश में गोण्डा के नगर कोतवाली क्षेत्र में अपना धर्म छिपाकर महिला को धोखा देकर शादी करने का मामला प्रकाश में आया है।

पुलिस के अनुसार नगर के सतईपुरवा इलाके की रहने वाली एक महिला ने देहात कोतवाली के सालपुर चौकी के पास रहने वाले नसीर नामक युवक पर अपने को हिन्दू बताकर बड़ागांव क्षेत्र में स्थित ऐतिहासिक खैरा मंदिर में दिसम्बर 2017 में विवाह रचाने का आरोप लगाया।

सूत्रों ने बताया कि विवाहोपरांत युवक के मुस्लिम होने की जानकारी होने के बाद पीड़िता के विरोध करने पर पति उससे निरंतर मारपीट कर इस्लाम कबूल करने को मजबूर करने लगा।

किसी प्रकार आरोपी युवक के चंगुल से भागकर पीड़िता ने पुलिस में मामले की रिपोर्ट लिखायी। पीड़िता ने शादी में मिली करीब दो लाख रुपये की रकम लेकर चम्पत होने का आराेप भी लगाया। पुलिस मामले की छानबीन का रही है।

 

Tags:    

Similar News