व्यापारी हत्याकांड का मुख्य आरोपी गिरफ्तार

गाजियाबाद आरडीसी में शुक्रवार शाम गौर मॉल के सामने स्कूटी सवारों द्वारा गोली बरसाकर की गई कारोबारी आसिफ हत्या मामले में पुलिस ने मुख्य आरोपी व उसके साथी को गिरफ्तार कर लिया है

Update: 2017-08-10 14:07 GMT

गाजियाबाद।  गाजियाबाद आरडीसी में शुक्रवार शाम गौर मॉल के सामने स्कूटी सवारों द्वारा गोली बरसाकर की गई कारोबारी आसिफ हत्या मामले में पुलिस ने मुख्य आरोपी व उसके साथी को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने आरोपियों के पास से हत्या में प्रयुक्त लाल रंग की स्कूटी व पिस्टल बरामद की है।

मुख्य आरोपी ने पूछताछ में बताया कि उसके ऑफिस में काम करने वाली युवती की आसिफ से दोस्ती थी और वह इसका विरोध करता था। युवती ने आसिफ से दोस्ती नहीं तोड़ी इसके चलते उसने आसिफ की हत्या कर दी। वहीं पुलिस ने अभी युवती को क्लीन चिट नहीं दी है। वह अभी जांच के घेरे में है। तीसरे आरोपी के पकड़ में आने के बाद युवती की भूमिका की जांच होगी।

इस मामले में परिजनों ने युवती समेत चार लोगों को नामजद कराया था। बुधवार को पुलिस लाइन में आयोजित प्रेसवार्ता में एसपी सिटी आकाश तोमर व थाना प्रभारी कविनगर नीरज सिंह ने बताया कि पकड़े गए आरोपी गौतमबुद्धनगर निवासी दिनेश शर्मा व दुहाई निवासी लकी उर्फ अमन सिंह हैं, जबकि इनका साथी राजीव अभी फरार है। उन्होंने बताया कि दिनेश चिपियाना में प्रॉपर्टी का कारोबार करता है।

उसके यहां लकी, राजीव व युवती शिवानी काम करती हैं। शिवानी की करीब 14 साल से आसिफ से गहरी दोस्ती थी। दिनेश इस रिश्ते को पसंद नहीं करता था। इसके चलते पूर्व में भी उसने आसिफ से दोस्ती तोड़ने के लिए वेतन बढ़ाने समेत अन्य लालच दिए, लेकिन शिवानी उससे दोस्ती नहीं तोड़ रही थी। घटना के बाद पुलिस के हाथ सीसीटीवी कैमरे की फुटेज लगी। इससे आरोपियों की पहचान हो गई।

दो माह से करा रहा था रेकी

थाना प्रभारी नीरज सिंह बताया कि दिनेश को शक था कि शिवानी आसिफ से मिलती है। इसके लिए उसने ऑफिस के कर्मचारियों को शिवानी के पीछे लगा दिया था और वह शिवानी की रेकी कर दिनेश को सूचना देते थे।

हत्या के लिए खरीदे मोबाइल

दिनेश ने करीब 20 दिन पूर्व हत्या की साजिश रच ली थी। इसके चलते उसने एक परिचित की आइडी पर तीन मोबाइल फोन खरीदे थे और साथियों को दे दिए थे। पुलिस को चकमा देने के लिए वह घटना वाले दिन अपना मोबाइल फोन ऑफिस पर छोड़ कर आया।  रेकी करने के लिए मॉल आए राजीव दिनेश को फोन से लगातार सूचना दे रहा था।

ये हुई थी घटना

नया बस अड्डा स्थित चमन कॉलोनी निवासी आसिफ उर्फ आशु (32) पुत्र खालिद का हिंडन में  में सबमर्सिबल के इलेक्ट्रिक पैनल का कारोबार है। शुक्रवार को वह कार से राजनगर आरडीसी स्थित गौर मॉल में महिला मित्र शिवानी के साथ आए थे।

शॉपिंग जब वह मॉल से बाहर निकलकर कार की तरफ बढ़े तभी लाल रंग की स्कूटी पर आए दो युवकों ने आसिफ पर ताबड़तोड़ गोली बरसाकर हत्या कर दी। इस मामले में परिजनों ने शिवानी, दिनेश शर्मा समेत चार लोगों के खिलाफ नामजद रिपोर्ट दर्ज कराई थी।
 

Tags:    

Similar News