उचित दर की दुकानों पर कायम हैं अनियमितताएं, दो पर हुई कार्रवाई

 राजधानी में उचित दर की दुकानों पर नकेल कसने के प्रयास हर बार नाकाफी दिखाई दे रहे हैं और जब खाद्य मंत्री दौरे पर निकलते हैं तो अनियमितताएं सामने आ ही जाती हैं;

Update: 2017-08-03 15:56 GMT

नई दिल्ली। राजधानी में उचित दर की दुकानों पर नकेल कसने के प्रयास हर बार नाकाफी दिखाई दे रहे हैं और जब खाद्य मंत्री दौरे पर निकलते हैं तो अनियमितताएं सामने आ ही जाती हैं। खाद्य मंत्री इमरान हुसैन ने जब आज मंगोलपुरी इलाके में दुकानों का दौरा किया तो पाया एल ब्लॉक की दुकान बंद  थी जबकि एक सप्ताहिक अवकाश के अलावा दुकान को 10 से 3 बजे तक खुलना अनिवार्य है।

इसके बाद ही एन ब्लॉक की दुकान पर शिकायत मिलने के बाद दोनों दुकानों को निलंबित कर दिया गया है और एक दुकान के खिलाफ तो एफआईआर दर्ज करवाई गई है। 

दौरे के बाद खाद्य मंत्री कार्यालय से दी जानकारी के अनुसार इमरान हुसैन ने स्थानीय विधायक व डिप्टी स्पीकर राखी बिड़लाने ने इन दुकानों का दौरा किया। इसमें एक दुकानदार ने तो फोन पर निरीक्षण की जानकारी देने के बाद अधिकारियों से मौके पर पहुंचने में असमर्थता जाहिर कर दी इसके बाद मंत्री ने तुरंत दुकान का लाइसेंस निलंबित करने के आदेश दिए।

जबकि दूसरी एन ब्लॉक की दुकान पर पहुंची कई महिलाओं ने दुकानदार के खिलाफ बदसलूकी, गंदी भाषा का इस्तेमाल करने का आरोप लगाया। उचित दर की दुकान के मालिक ने यहां तक कि प्रवर्तन टीम के साथ भी दुर्व्यवहार किया और इसके बाद निलंबन के साथ ही एफआईआर दर्ज करवाने के आदेश दे दिए गए। खाद्य मंत्री ने इलाके के अधिकारियों से स्थिति पर जवाब तलब करते हुए खाद्य आयुक्त को निर्देश दिए कि वह सुनिश्चित करें कि दिल्ली के 72.78 लाख लाभार्थियों को समय पर राशन मिले। 

Tags:    

Similar News