ट्रेन से गिरकर घायल युवक को डायल-100 ने अस्पाल पहुंचाया
मध्यप्रदेश के कटनी जिले के स्लिमनाबाद थाना क्षेत्र में आज एक युवक की ट्रेन से गिरकर घायल होने पर डायल 100 द्वारा अस्पताल पहुंचाया;
By : एजेंसी
Update: 2019-09-11 18:31 GMT
कटनी। मध्यप्रदेश के कटनी जिले के स्लिमनाबाद थाना क्षेत्र में आज एक युवक की ट्रेन से गिरकर घायल होने पर डायल 100 द्वारा अस्पताल पहुंचाया गया।
पुलिस के आधिकारिक ने कहा जिले के स्लिमनाबाद क्षेत्र में रेल्वे फाटक से डेढ किलो मीटर की दूरी पर एक व्यक्ति ट्रेन से गिर गया है और घायल हो गया। इसकी जानकारी डायल 100 को मिलने पर घायल युवक को तत्काल शासकीय अस्पताल कटनी मे भर्ती कराया।
सीधी निवासी 20 वर्षीय रामेश्वर साकेत जबलपुर से कटनी की ओर जा रहा था। थाना स्लिमनाबाद अंतर्गत ट्रेन से गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गया था।