गुड़ाखू पर रोक लगाने का मामला :सरकार ने याचिका सुप्रीम कोर्ट भेजने का किया अनुरोध
बिलासपुर ! जनस्वास्थ्य की दृष्टि से तंबाकू युक्त गुटखे की तरह गुड़ाखू पर भी प्रतिबंध की मांग करने वाली याचिका पर आज राज्य शासन ने हाईकोर्ट से गुजारिश की यह मामला सुप्रीमकोर्ट को भजा जाए;
बिलासपुर ! जनस्वास्थ्य की दृष्टि से तंबाकू युक्त गुटखे की तरह गुड़ाखू पर भी प्रतिबंध की मांग करने वाली याचिका पर आज राज्य शासन ने हाईकोर्ट से गुजारिश की यह मामला सुप्रीमकोर्ट को भजा जाए क्योंकि तम्बाकू से संबंधित उच्च न्यायालयों में दाखिल याचिकाएं सुप्रीमकोर्ट ने मंगाई हैं। हाईकोर्ट ने शासन को आदेश दिया कि सुप्रीमकोर्ट के उस आदेश की कॉपी 31 जनवरी तक पेश करने को कहा है।
आज हाईकोर्ट के चीफ जस्टिस दीपक गुप्ता व संजय श्याम अग्रवाल की डिवीजन बेंच में गुड़ाखू के खिलाफ कुणाल शर्मा व अभिषेक प्रताप सिंह द्वारा लगाई गई याचिका पर सुनवाई हुई। याचिकाकर्ताओं ने कहा है कि जिस प्रकार जर्दायुक्त गुटखे पर प्रतिबंध है उसी प्रकार गुड़ाखू पर भी प्रतिबंध लगाया जाना चाहिए। गुड़ाखू के इस्तेमाल से कैंसर, दमा, टीबी जैसी कई बीमारियां हो रही हैं। शासन ने हाईकोर्ट को बताया कि देश के अलग-अलग हाईकोर्ट में तम्बाकू के खिलाफ लगाई गई याचिका को सुप्रीम कोर्ट ने अपने पास मंगवा लिए हैं। इसलिए इस याचिका को भी सुप्रीमकोर्ट भेजा जाए। हाईकोर्ट ने शासन को आदेश दिया है कि सुप्रीमकोर्ट के उस आदेश की कॉपी 31 जनवरी तक हाईकोर्ट में प्रस्तुत करे।