मप्र में सरकारी एजेंसी ने दो दिन में खरीदा 330 टन गेहूं

मध्य प्रदेश में चालू गेहूं खरीदी सीजन के शुरुआती दो दिनों में सरकारी एजेंसी ने 330 टन गेहूं की खरीद की। यह आंकड़ा शुक्रवार दोपहर तक का है;

Update: 2018-03-17 00:29 GMT

भोपाल। मध्य प्रदेश में चालू गेहूं खरीदी सीजन के शुरुआती दो दिनों में सरकारी एजेंसी ने 330 टन गेहूं की खरीद की। यह आंकड़ा शुक्रवार दोपहर तक का है। प्रदेश में गुरुवार को गेहूं की खरीद शुरू हुई। इस समय मध्यप्रदेश के दो संभागों इंदौर और उज्जैन के 15 जिलों में खरीदी हो रही है। 

इंदौर संभाग के आठ जिलों इंदौर, बड़वानी, धार, बुरहानपुर, अलिराजपुर, झाबुआ, खंडवा और खरगोन में खरीदी शुरू हुई है। इसी तरह उज्जैन के सात जिलों, उज्जैन, देवास, आगर-मालवा, मंदसौर, नीमच, रतलाम, शाजापुर में गेहूं की खरीदी चल रही है।

इस वर्ष केंद्र सकार ने गेहूं न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी)1735 रूपये प्रति क्विं टल तय किया है। राज्य सरकार ने एमएसपी पर किसानों को प्रति क्विंटल 265 रूपए बोनस देने का एलान किया। इस तरह किसानों से 2,000 रुपये क्विंटल गेहूं पर सरकार गेहूं खरीद रही है। मध्यप्रदेश सरकार ने इस साल 67 लाख टन गेहूं खरीदने का लक्ष्य निर्धारित किया है। 

Full View

Tags:    

Similar News