छात्रा ने आग लगाकर दी जान
प्यार में धोखा मिलने से क्षुब्ध बी.कॉम की छात्रा से आग लगाकर जान दे दी
गाजियाबाद (देशबन्धु)। प्यार में धोखा मिलने से क्षुब्ध बी.कॉम की छात्रा से आग लगाकर जान दे दी। घटना विजयनगर थानाक्षेत्र के बहरामपुर की है। छात्रा को धोखा देने वाला प्रेमी उप्र पुलिस में सिपाही है और हाल में गाजियाबाद के मुरादनगर थाने में तैनात है।
मृत छात्रा के परिजनों ने आरोपी सिपाही के खिलाफ आत्महत्या के लिए उकसाने का मामला दर्ज कराया है। विजयनगर पुलिस पर कार्रवाई न करने और समझौते का दबाव बनाने का आरोप लगाते हुए मंगलवार को छात्रा के परिजनों ने एसएसपी से शिकायत की।
बिहार के मधुबनी की रहने वाली एक छात्रा बहरामपुर में परिवार सहित रहती थी। वह बी.कॉम की पढ़ाई कर रही थी। उसके पिता चालक हैं। पड़ोस में रहने वाले गुलशन ठाकुर नामक युवक से छात्रा का दो साल से प्रेम प्रसंग चल रहा था।
इसी दौरान उसकी भर्ती उप्र पुलिस में सिपाही के पद पर हो गई। पिछले दिनों छात्रा ने शादी की बात कही तो युवक ने शादी से मना कर दिया। आरोप है गुलशन के परिजनों ने दहेज में 25 लाख रुपए की मांग की।
इस पर छात्रा के परिजनों ने इतना दहेज न दे पाने की बात कही। गत चार जुलाई को सिपाही ने छात्रा को घर के पास बुलाया और दूसरी लड़की से शादी करने की बात कही। इस पर दोनों के बीच झगड़ा हुआ। प्यार में धोखा मिलने से क्षुब्ध छात्रा ने घर जाकर मिट्टी का तेल छिड़ककर खुद को आग लगा ली।