युवती ने मेट्रो के आगे कूदकर दी जान
राष्ट्रीय राजधानी के मॉडल टाउन मेट्रो स्टेशन पर शनिवार को एक युवती ने मेट्रो ट्रेन के सामने कूदकर कथित आत्महत्या कर ली
By : एजेंसी
Update: 2019-09-08 00:30 GMT
नई दिल्ली। राष्ट्रीय राजधानी के मॉडल टाउन मेट्रो स्टेशन पर शनिवार को एक युवती ने मेट्रो ट्रेन के सामने कूदकर कथित आत्महत्या कर ली।
पुलिस ने बताया कि एक युवती ने मेट्रो ट्रेन के सामने छलांग लगा दी जिससे उसकी मौत हो गयी। उसकी पहचान 26 वर्षीय सोनाक्षी गर्ग के रुप में हुई है। उसके पास से आत्महत्या पूर्व लिखा गया नोट बरामद किया गया है जिसमें उसने कहा है कि वह अपनी मर्जी से यह अतिवादी कदम उठा रही है और इसके लिए किसी को भी जिम्मेदार नहीं ठहराया जाए।
पुलिस के अनुसार किसी बीमारी को लेकर युवती का इलाज चल रहा था। इस मामले में किसी तरह की साजिश की आशंका फिलहाल नहीं लग रही है। वह पहाड़गंज क्षेत्र की रहने वाली थी। मामले की जांच की जा रही है।