रेल बजट से संबंधित पूछे गए सवालों के जवाब दिए महाप्रबंधक ने
2018-19 का आम बजट में रेलवे से संबंधित की गयी घोषणाओं के अंतर्गत दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के लिए पिंकबुक के द्वारा दिये गये मुख्य बातों से संबंधित 6 फरवरी को मुख्यालय के सभाकक्ष में आयोजित;
दल्लीराजहरा। 2018-19 का आम बजट में रेलवे से संबंधित की गयी घोषणाओं के अंतर्गत दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के लिए पिंकबुक के द्वारा दिये गये मुख्य बातों से संबंधित 6 फरवरी को मुख्यालय के सभाकक्ष में आयोजित प्रेस-भेटवार्ता में सुनील सिंह सोइन, महाप्रबंधक दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के साथ नगर के प्रिंट एवं इलेक्ट्रोनिक मिडिया के समस्त सदस्य सम्मलिति हुये।
इस प्रेस भेटवार्ता में सर्व प्रथम सभी पत्रकारों का स्वागत मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी डॉ. प्रकाश चन्द्र ़ित्रपाठी द्वारा किया गया। इसके पश्चात सचिव हिमांशु जैन के द्वारा दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के बारे में जानकारी एवं रेल बजट में दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे को प्राप्त जानकारी का विवरण पांवर पांइट प्रजेटशन के द्वारा दिया गया। इस प्रेस भेटवार्ता में पत्रकारों द्वारा बजट से संबंधित पूछे गये सवालो के जवाब महाप्रबंधक के द्वारा दिया गया।
बिल्हा-दाधापारा के बीच 11 एवं 12 को होने वाला ब्लॅाक स्थगित
दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के रायपुर मंडल के अंतर्गत बिल्हा-दाधापारा के बीच पर ओएचई सहित अनेक कार्य के लिए पावर ब्लॅाक 11 फरवरी, 2018 (रविवार) को रात्रि 22.00 बजे से 12 फरवरी, 2018 (सोमवार) को 03.00 बजे तक अर्थात 05.00 घंटे ब्लॅाक लिया जाने को स्थगित कर दिया गया है। इसके फलस्वरूप बिलासपुर एवं रायपुर के बीच कुछ जिन गाडियों को रदद एवं बीच में समाप्त की घोषणा कि गई थी। उन्हे अपने समयानुसार चलाया जायेगा।
बरौनी-गोंदिया-बरौनी एक्स.टाटानगर-इतवारी पैसेंजर ईतवारी-टाटानगर पैसेंजर गेवरारोड-रायपुर पैसेंजररायपुर-इतवारी पैसेंजरछपरा-दुर्ग-छपरा सारनाथ एक्सप्रेस 6 ईतवारी-रायपुर पैसेंजररायपुर-बिलासपुर पैसेंजरदुर्ग-अम्बिकापुर-दुर्ग हावडा-मुम्बई गीतांजली एक्सप्रेस एवं कामख्या-कुर्ला एक्सप्रेस सामान्य रुप से चलेगी। अहमदाबाद-हावडा एक्सप्रेस एवं 12859 मुम्बई-हावडा गीतांजली एक्सप्रेस सामान्य रुप से चलेगी।
संपर्क क्रांति के दूसरे रैक में भी एलएचबी कोच की सुविधा
रेलवे द्वारा एक्सप्रेस ट्रेनों की अलग-अलग श्रेणियों में होने वाली भींड़ को ध्यान में रखकर यात्रियों के लिये समय-समय पर अतिरिक्त कोचों की व्यवस्था एवं कोचो के प्रकार में संशोधन किया जाता है।
इसी प्रकार 12823/12824 दुर्ग-निजामुद्दीन छत्तीसगढ संपर्कक्रांति एक्सप्रेस गाडी के दूसरे रेक में एलएचबी कोच की सुविधा प्रदान की जा रही है। अब इस गाडी के सभी रैक में एलएचबी कोच की सुविधा प्रदान की गयी है।