नंबर-1 विराट और स्मिथ में फासला बढ़ा, लाबुशेन टॉप-5 में

भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली  आज आईसीसी की जारी ताज़ा टेस्ट बल्लेबाजी रैंकिंग में शीर्ष स्थान पर बरकरार;

Update: 2019-12-16 18:00 GMT

नयी दिल्ली। भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली  आज आईसीसी की जारी ताज़ा टेस्ट बल्लेबाजी रैंकिंग में शीर्ष स्थान पर बरकरार हैं और उनके तथा आस्ट्रेलिया के स्टीवन स्मिथ के बीच रेटिंग अंकों का फासला बढ़ गया है।

विराट 928 रेटिंग अंकों के साथ शीर्ष स्थान पर बने हुये हैं जबकि पर्थ टेस्ट में न्यूजीलैंड के खिलाफ निराशाजनक प्रदर्शन करने वाले स्टीवन स्मिथ को 12 अंकों का नुकसान उठाना पड़ा। विराट और स्मिथ के बीच अब 17 अंकों का फासला हो गया है। स्मिथ ने पर्थ में 43 और 16 रन बनाये थे।

आस्ट्रेलिया के लिये न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले टेस्ट में शतक लगाने वाले मार्नस लाबुशेन को उनके लगातार अच्छे प्रदर्शन का फायदा पहुंचा है और वह बल्लेबाज़ों में शीर्ष पांच में शामिल हो गये हैं। लाबुशेन ने अपना लगातार तीसरा टेस्ट शतक बनाया। वह इससे पहले पाकिस्तान के खिलाफ दो टेस्टों की सीरीज़ में भी दो शतक जमा चुके थे।

वाका स्टेडियम में प्रभावित नहीं कर सके केन विलियम्सन रैंकिंग में तीसरे और भारत के चेतेश्वर पुजारा चौथे नंबर पर हैं। लाबुशेन को न्यूजीलैंड के खिलाफ मैच में अपनी 143 और 50 रन की पारियों की बदौलत रैंकिंग में फायदा पहुंचा है और उन्होंने हमवतन डेविड वार्नर को पीछे छोड़ शीर्ष पांच में जगह बना ली है, वार्नर दो स्थान गिर गये हैं।

Full View

Tags:    

Similar News