अहमदाबाद में सड़क दुर्घटना के दौरान कार में लगी आग, 3 की मौत
गुजरात में अहमदाबाद जिले में भाडज के निकट आज एक सड़क दुर्घटना के दौरान एक कार में लगी आग में राज्य के एक मंत्री तथा कांग्रेस के एक विधायक के रिश्तेदारों समेत तीन लोगों की मौत हो गयी तथा दो अन्य झुलस;
By : एजेंसी
Update: 2018-03-08 11:22 GMT
अहमदाबाद। गुजरात में अहमदाबाद जिले में भाडज के निकट आज एक सड़क दुर्घटना के दौरान एक कार में लगी आग में राज्य के एक मंत्री तथा कांग्रेस के एक विधायक के रिश्तेदारों समेत तीन लोगों की मौत हो गयी तथा दो अन्य झुलस गये।
Ahmedabad: Three men burnt to death, two injured after the car they were travelling in caught fire #Gujarat
पुलिस ने बताया कि भाडज-ओगणज मार्ग पर बेबीलोन क्लब के निकट एक ट्रक के साथ टक्कर के बाद कार में आग लग गयी। इस हादसे में राज्य के राजस्व मंत्री कौशिक पटेल के पुत्र के साले धैर्य पटेल तथा तलाला के कांग्रेस विधायक भगवान बारड के भतीजे राहुल समेत तीन लोगों की जल कर मौत हो गयी।
दो अन्य घायलों को यहां सोला सिविल अस्पताल में भर्ती कराया गया है।