जेवर : थोरा में मोमोज चाऊमीन की ठेली पर लगे सिलेन्डर में लगी आग, दुकानदार झुलसा

आग की चपेट में आकर पास में खडी एक कार व केंटर जले;

Update: 2023-02-27 04:58 GMT

जेवर। कोतवाली क्षेत्र के गांव थोरा में रविवार शाम को मोमोज व चाउमीन की ठेली में लगे गैस सिलेन्डर में आग लगने से मौके पर भगदड मच गई। आग को काबू पाने के चक्कर में दुकानदार झुलसकर घायल हो गया तथा पास में खडी एक कार व एक केंटर उसकी चपेट में आकर जल गये। ग्रामीणों ने आनन फानन में दुकानदार को जेवर के निजी अस्पताल में भर्ती कराया जहां उसका उपचार जारी है।

ग्रामीणों से मिली जानकारी के अनुसार थोरा का रहने वाला रिंकू गांव में स्थित चैक में ठेली पर मोमोज व चाउमीन बेचकर परिवार का लालन पालन करता है। रविवार शाम को अचानक ही ठेली पर रखा गैस का सिलेन्डर गिर गया तथा उसका पाइप निकलने से सिलेन्डर में आग लग गई।

आग को काबू करने के प्रयास में रिंकू झुलस गया। आग लगा हुआ सिलेन्डर लुढकते हुये पास में खडी गाडियों के बीच पहुच गया। जिससे वहां पर खडी एक स्विफट कार व एक कैंटर आग की चपेट में आकर जल गये।

इस दौरान वहां से गुजर रही बारात में भी भगदड मच गई। आनन फानन में ग्रामीणों ने रिंकू को जेवर स्थित कैलाष अस्पताल में भर्ती कराया जहां उसका उपचार जारी है। सूचना पर पहुची अग्नि शमन की टीम से पहले ही ग्रामीणों ने कडी मषक्कत के बाद आग पर काबू पाया।

 

Full View

Tags:    

Similar News