मालवाहक और कार में भिड़ंत के बाद लगी आग, दो जिंदा जले
कटघोरा-अंबिकापुर मार्ग पर चोटिया-लमना के बीच आज शाम एक मालवाहक कन्टेनर वाहन और होण्डासिटी कार के मध्य भिड़ंत हो गई।;
कोरबा-बांगो। कटघोरा-अंबिकापुर मार्ग पर चोटिया-लमना के बीच आज शाम एक मालवाहक कन्टेनर वाहन और होण्डासिटी कार के मध्य भिड़ंत हो गई। कार कन्टेनर वाहन के भीतर जा घुसी और थोड़ी ही देर में कार में आग लग गई और कन्टेनर वाहन भी चपेट में आ गया। इस हादसे में कार चालक सहित दो लोगों के जिंदा जल जाने की आशंका है।
जानकारी के अनुसार अंबिकापुर के गुदड़ी चौक निवासी दंत रोग विशेषज्ञ डॉ. अभय शुक्ला की काले रंग की होण्डासिटी कार क्र. सीजी 15 डीडी 7547 को रायपुर में संचालित शुभ होण्डा शोरूम का चालक संजू सर्विसिंग करा कर कार को छोड़ने के लिए अंबिकापुर जा रहा था। शाम लगभग 4.30 बजे कोरबा बांगो थाना अंतर्गत चोटिया-लमना मार्ग पर मोड़ में सामने से अंबिकापुर से कोरबा की ओर आ रही महाराष्ट्र पासिंग की मालवाहक कन्टेनर वाहन के साथ यह कार दुर्घटनाग्रस्त हो गई। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक कार कन्टेनर वाहन के अगले हिस्से में जा घुसी और जब तक कन्टेनर वाहन की रफ्तार थमती, कार घिसटते हुए कुछ दूर तक वाहन के साथ फंसी हालत में जा चुकी थी। कार पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई।
दुर्घटना स्थल मार्ग नेशनल हाइवे क्र.111 में सड़क निर्माण कार्य होने के कारण इस कार्य में लगे कुछ लोग मौके पर पहुंचे जिनके हवाले से ज्ञात हुआ है कि कार में चालक सहित दो लोग सवार थे। घटना की सूचना पुलिस को दी गई जिनके पहुंचने से पहले कार के ईंजन से धुआं उठना शुरू हो गया था। कुछ ही पल में आग लग गई जिसकी जद में कन्टेनर का ईंजन भी आ गया और दोनों वाहन धू-धू कर जलने लगे। सड़क निर्माण के दौरान पानी छिड़काव के लिए लगी टेंकर के जरिए आग को बुझाने का प्रयास किया गया। थोड़ी देर में बांगो, कटघोरा की पुलिस मौके पर पहुंची। कटघोरा एसडीओपी संदीप मित्तल सहित प्रशासनिक अधिकारी भी यहां पहुंच गए थे।
दमकल वाहन की मदद से काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया जा सका। इस घटना में कार सवार संभवत: दो लोगों के जिंदा जलने की आशंका है।
हालांकि पुलिस द्वारा अधिकृत तौर पर कुछ भी कहा नहीं जा सका है। इस पूरे घटनाक्रम और आग बुझाने के दौरान सड़क के दोनों ओर वाहनों का आवागमन थमा रहा। देर शाम आवागमन सामान्य किया जा सका।