फिल्म 'दबंग-3' 4 भाषाओं में 20 दिसंबर को होगी रिलीज
बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान की आगामी फिल्म 'दबंग-3' 20 दिसंबर को रिलीज होगी। यह फिल्म चार भाषाओं हिंदी, कन्नड़, तमिल और तेलुगू में रिलीज होगी;
मुंबई। बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान की आगामी फिल्म 'दबंग-3' 20 दिसंबर को रिलीज होगी। यह फिल्म चार भाषाओं हिंदी, कन्नड़, तमिल और तेलुगू में रिलीज होगी। सलमान ने बुधवार सुबह इंस्टाग्राम पर 'दबंग-3' के निर्देशक प्रभुदेवा के साथ एक तस्वीर साझा करते हुए यह घोषणा की कि यह फिल्म हिंदी के अलावा कन्नड़, तमिल और तेलुगू में भी रिलीज होगी।
53 वर्षीय सुपरस्टार ने ट्वीट किया, "चुलबुल पांडे 20 दिसंबर को हिंदी, कन्नड़, तमिल और तेलुगू में आपके पास आ रहे हैं।"
Chulbul Pandey coming to you on 20th Dec in hindi, kannada, tamil and telugu! #Dabangg3 @arbaazSkhan @sonakshisinha @saieemmanjrekar @PDdancing @KicchaSudeep @nikhil_dwivedi @SKFilmsOfficial @saffronbrdmedia @kjr_studios @SureshProdns #GlobalCinemasLLP @AChowksey pic.twitter.com/LHJ68DWEUd
सलमान और प्रभुदेवा ने 2009 में 'वांटेड' के बाद इस फिल्म में दोबारा एक साथ काम किया है।
'दबंग-3' में अभिनेता व फिल्म निर्माता महेश मांजरेकर की बेटी साई के तौर पर एक नया चेहरा लांच किया जाएगा। नवोदित अभिनेत्री साई सुपरस्टार सलमान खान के अनोखे किरदार चुलबुल पांडे के साथ रोमांस करती नजर आएंगी।