कर्ज में दबे किसान ने ट्रेन के आगे कूद कर दी जान
हरियाणा के सिरसा में आज एक किसान ने पैदावार कम होने तथा कर्ज के बोझ के चलते रेलगाड़ी के आगे कूदकर जान दे दी;
By : एजेंसी
Update: 2017-10-31 00:07 GMT
सिरसा। हरियाणा के सिरसा में आज एक किसान ने पैदावार कम होने तथा कर्ज के बोझ के चलते रेलगाड़ी के आगे कूदकर जान दे दी।
पुलिस ने बताया कि कालांवाली थाना क्षेत्र के अंतर्गत गदराना गांव के किसान बलवीर सिंह ने 14 कीले जमीन ठेके पर खेती के लिए ली थी, लेकिन कम पैदावार होने तथा कर्ज के बोझ के कारण वह परेशान था।
आज तड़के लगभग पांच बजे उसने गांव के नज़दीक से गुजर रही बठिंडा-रेवाड़ी रेलगाड़ी के आगे कूदकर जान दे दी।
उसकी मौके पर ही मौत हो गई।
पुलिस ने पोस्टमार्टम हेतु शव कब्जे में ले लिया है।