छात्रा की संदिग्ध हालात में लापता होने से परिजन परेशान
खोड़ा थाना क्षेत्र में अचानक एक दिल्ली विश्वविद्यालय की छात्रा लापता हो गई लापता छात्र कल्पना है जोकि खोड़ा के लोकप्रिय विहार में अपने परिजनों के साथ रहती है;
गाजियाबाद। खोड़ा थाना क्षेत्र में अचानक एक दिल्ली विश्वविद्यालय की छात्रा लापता हो गई लापता छात्र कल्पना है जोकि खोड़ा के लोकप्रिय विहार में अपने परिजनों के साथ रहती है।
वह सोमवार सुबह अपने घर से दिल्ली विश्वविद्यालय के लिए निकली थी लेकिन मंगलवार रात तक भी लौटकर नहीं आने से परिजन परेशान हो गए और अपनी बेटी को काफी तलाश किया लेकिन बेटी का कोई पता नहीं लगा जिसके बाद परिजनों ने अपने बेटी की गुमशुदगी की शिकायत खोड़ा थाने में दी। थाना प्रभारी ओपी सिंह ने बताया कि खोड़ा के लोकप्रिय विहार कॉलोनी में रहने वाली कल्पना पुत्री भूदेव सिंह की पुत्री सोमवार से दिल्ली के कॉलेज जाने के नाम पर घर से गई थी लेकिन परिजनों के मुताबिक वह अभी घर नहीं लौटी है।
परिजनों की तहरीर पर शिकायत दर्ज कर ली गई है और लापता लड़की की तलाश में पुलिस ने अपनी टीम लगा दी है और जल्द ही लड़की को बरामद कर लिया जाएगा। वही परिजनों का कहना है कि पुलिस उनकी बेटी को ढूढ़ने में लापरवाही बरत रही है जिसके चलते हमें अपनी बेटी के साथ कुछ अनहोनी की आशंका हो रही है। गौरतलब करने वाली बात यह है कि खोड़ा में इससे पहले भी कई लड़कियां और महिलाएं गायब होती रहती है कह सकते हैं हर दूसरे दिन महिलाएं और युवतियों की लापता होने की शिकायत सबसे ज्यादा आती है।