युवक की लाश मिलने पर परिजन ने किया हंगामा
मध्यप्रदेश के बड़वानी जिले में आज फाइनेंस कंपनी में कार्यरत एक युवक की लाश मिलने पर उसके परिजन ने हंगामा कर दिया;
By : एजेंसी
Update: 2019-08-20 16:59 GMT
बड़वानी। मध्यप्रदेश के बड़वानी जिले में आज फाइनेंस कंपनी में कार्यरत एक युवक की लाश मिलने पर उसके परिजन ने हंगामा कर दिया।
अंजड़ थाना पुलिस के मुताबिक मोहीपुरा निवासी धीरेंद्र (28) की लाश भमौरी के निकट नहर से सटे नाले में डूबी पायी गयी थी। इसके चलते परिजन ने ग्रामीणों के साथ शव रख कर हत्या की आशंका जताते हुए प्रदर्शन किया।
प्रदर्शनकारियों की पुलिस अधीक्षक से फोन पर चर्चा कराई गई। इसके बाद उन्होंने उचित जांच के आश्वासन पर शव को पोस्टमार्टम के लिए ले जाने दिया।
युवक एक निजी फाइनेंस कंपनी में कर्मचारी था और कल वसूली के मामले में विभिन्न स्थानों पर गया था। कल रात घर नहीं लौटने पर परिजन ने खोजबीन आरंभ की थी। पुलिस के मुताबिक फिलहाल पोस्टमार्टम रिपोर्ट नहीं आई है।