सक्षम को दी नामी खिलाड़ियों ने अन्तिम विदाई

  सड़क हादसे में जान गंवाने वाले खिलाड़ियों के शव रविवार शाम तिमारपुर स्थित संजय बस्ती में लाए गए;

Update: 2018-01-09 13:03 GMT

नई दिल्ली।  सड़क हादसे में जान गंवाने वाले खिलाड़ियों के शव रविवार शाम तिमारपुर स्थित संजय बस्ती में लाए गए। जहां परिवार वालों ने उनका अन्तिम संस्कार कर दिया।

शाम होते होते चारों मृतकों के गुरु और बड़े भाई शिवम यादव की भी मौत हो गई,जिसका अन्तिम संस्कार सोमवार को उसके परिवार वालों ने किया।  नांगलोई इलाके में रहने वाला शिवम हाल ही में रशिया वर्ल्ड चैम्पियनशिप इन पावर लिफ्टिंग जीतकर आया था। सक्षम की अन्तिम यात्रा में कई नामी पॉवर लिफ्टर पहुंचे। परिवार का कहना है कि उनके परिवार की खुशियां एक मिनट में खत्म हो गई। उनको नहीं पता था कि टिंकू का बर्थ डे मनाने वह मुरथल जाएगें।

अगर पता होता तो वह कभी भी इस मौसम में तो खासतौर पर नहीं जाने देते। क्योंकि आए दिन कोहरे से होने वाले सडक़ हादसे वो सुनते व न्यूज पेपर में पढ़ते  रहते हैं। परिवार वालों का कहना है कि जब उन्होंने कार की हालत देखी,उन्होंने भी माना कि कार की रफ्तार काफी तेज रही होगी। कार से संतुलन बिगडऩे पर ही बच्चों की मौत हुई है। योगेश के परिवार वालों ने बताया कि योगेश के ससुराल वालों को हादसे की सूचना दी थी। वह घर पर आए थे।

योगेश की होने वाली पत्नी का भी सदमें से बुरा हाल है। वहीं, हादसा कैसे हुआ,कौन कौन कैसे कैसे बैठा था। यहां से जाने से लेकर पराठे खाने के बाद वापिस लौटने की हकीकत इस हादसे में बचा बाली ही बता सकता है। सभी को बाली के ठीक होने का इंतजार है। परिवार वालों को बाली ने अभी कुछ ज्यादा नहीं बताया है। 
 

Full View

Tags:    

Similar News