कार्ययोजना बना कर ब्रज क्षेत्र का हो विकास : योगी

ब्रज को पर्यटन की अपार सम्भावनाओं वाला क्षेत्र करार देते हुये उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी ने आज कहा कि ब्रज तीर्थ के विकास के लिए कार्य योजना तैयार कर चरणबद्ध तरीके से काम किया जाना चाहिये;

Update: 2018-06-08 00:01 GMT

लखनऊ। ब्रज को पर्यटन की अपार सम्भावनाओं वाला क्षेत्र करार देते हुये उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आज कहा कि ब्रज तीर्थ के विकास के लिए कार्य योजना तैयार कर चरणबद्ध तरीके से काम किया जाना चाहिये।

उत्तर प्रदेश ब्रज तीर्थ विकास परिषद की पहली बैठक की अध्यक्षता करते हुये श्री योगी ने कहा कि ब्रज क्षेत्र का समुचित और सुनियोजित विकास अत्यन्त आवश्यक है, ताकि पर्यटकों को कोई असुविधा न हो। क्षेत्र के विकास में काॅरपोरेट सोशल रिस्पाॅन्सिबिलिटी के तहत कराये जाने वालो कार्यो का चिन्हीकरण जरूरी है।

उन्होने कहा कि केन्द्र सरकार के पर्यटन तथा संस्कृति मंत्रालयों द्वारा संचालित योजनाआें के अन्तर्गत उपलब्ध धनराशि का प्रयोग ब्रज तीर्थ विकास के लिए किया जाए। इसके लिए इन मंत्रालयों द्वारा निर्धारित किए गए मानकों के अनुरूप योजनाएं बनाकर इनसे सामंजस्य स्थापित करते हुए धनराशि अवमुक्त कराने के लिए सक्रिय प्रयास किए जाएं। इन मंत्रालयों के मंत्रिगणों तथा उच्चाधिकारियों के साथ इस सम्बन्ध में बैठक कर कार्यवाही की जाए। इस कार्य को शीघ्रता से किया जाए, ताकि ब्रज तीर्थ का विकास तीव्र गति से किया जा सके।

मुख्यमंत्री ने कहा कि ब्रज क्षेत्र में स्थानीय स्तर पर कराए जा रहे निर्माण कार्यों में लोकल आर्किटेक्चर का ध्यान रखा जाए और इनमें वहां की संस्कृति भी प्रतिबिम्बित की जाए। उन्हाेने कहा कि ब्रज क्षेत्र के स्थानीय पारम्परिक भवन स्थापत्य का ध्यान रखा जाए। पर्यटकों और परिक्रमार्थियों की सुविधा के लिए इस क्षेत्र के महत्वपूर्ण स्थलों पर विस्तृत सूचना पट लगाए जाएं, ताकि उन्हें पूरी जानकारी मिल सके। साथ ही, पूरे क्षेत्र का ट्रैफिक ठीक से संचालित करने की व्यवस्था की जाए, जिससे लोगों को चलने में असुविधा न हो।

उन्होने कहा कि पूरे ब्रज क्षेत्र में पब्लिक एड्रेस सिस्टम स्थापित किया जाए, जिसके माध्यम से पर्यटकों तथा परिक्रमार्थियों को सूचित करने के साथ-साथ उन्हें दिशा-निर्देश भी दिए जा सकें। पूरे ब्रज तीर्थ क्षेत्र की प्रकाश व्यवस्था चुस्त-दुरुस्त की जाए। जहां-जहां आवश्यकता हो, वहां हाईमास्ट लगाए जाएं, ताकि पर्यटकों को कोई असुविधा न हो और शहर का आभा मण्डल बन सके। यात्रियों की सुविधा के लिए धर्मशालाएं और रैन बसेरे भी स्थापित किए जाएं। 

Full View

Tags:    

Similar News