उद्योगपतियों के फायदे के लिए नोटबंदी का फैसला: राज बब्बर

बीजेपी सरकार के नोटबंदी समेत तमाम फैसले सिर्फ उद्योगपतियों के फायदे के लिए होते हैं। नोटबंदी से सिर्फ आम आदमी और किसान परेशान हुआ जबकि उद्योगपति बैंकों से लाखों रुपए निकालकर अपना काम चलाते रहे।;

Update: 2017-02-06 18:05 GMT

गाजियाबाद । केंद्र की भाजपा सरकार के नोटबंदी समेत तमाम फैसले सिर्फ उद्योगपतियों के फायदे के लिए होते हैं। नोटबंदी से सिर्फ आम आदमी और किसान परेशान हुआ जबकि उद्योगपति बैंकों से लाखों रुपए निकालकर आसानी से अपना काम चलाते रहे। प्रदेश के चुनाव में सांप्रदायिक ताकतों को हराकर सपा-कांग्रेस प्रदेश में विकास के नए कीर्तिमान स्थापित करेगी।

 ये बातें कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष राज बब्बर ने शहीदनगर और खोड़ा की सभाओं में कहीं। गठबंधन प्रत्याशी अमरपाल शर्मा के समर्थन में वोट मांगने पहुंचे प्रदेश अध्यक्ष राज बब्बर ने भाजपा और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि भाजपा सिर्फ उद्योगपतियों की पार्टी है। जिन वादों को केंद्र में भाजपा ने सरकार बनाई उनमें से एक भी पूरा नहीं हुआ।

काले धन पर रोक लगाने के नाम पर नोटबंदी की गई। मगर उससे भी सिर्फ गरीब आदमी परेशान हुआ। उद्योगपति बैंक प्रबंधकों से सेटिंग कर आसानी से रुपयों का लेनदेन करते रहे। उन्होंने कहा कि सपा-कांग्रेस ने हमेशा से गरीबों और किसानों का विकास करने की कोशिश की है।

यदि गठबंधन सरकार सत्ता में आई किसानों का कर्जा माफ और बिजली बिल हाफ के नारे को साकार किया जाएगा। अगर भाजपा सत्ता में आई तो गरीब-किसानों का रहना दूभर हो जाएगा। अब राहुल गांधी और अखिलेश एक हुए हैं तो यह साथ मिलकर प्रदेश को विकास की नई ऊंचाईयों तक पहुंचाएंगे।

साहिबाबाद से विधायक अमरपाल शर्मा ने यहां के हर इलाके में विकास का काम किया है। आगे भी विकास का काम तेजी से जारी रहेगा।  इस दौरान महानगर अध्यक्ष नरेंद्र भारद्वाज, नरेंद्र राठी, राहुल शर्मा, विकास समेत बड़ी संख्या में कार्यकर्ता मौजूद रहे।

 गाजियाबाद में सभा कर साहिबाबाद के शहीदनगर आ रहे राज बब्बर मोहननगर के जाम में फंस गए। गाजियाबाद में ही देरी के बाद मोहननगर के जाम से उन्हें और परेशानी उठानी पड़ी। हालांकि राज बब्बर के लिए समर्थक जुटे रहे। उन्होंने देर तक रुकने के लिए समर्थकों का धन्यवाद भी दिया। 

Tags:    

Similar News