करंट लगने से युवक की मौत, परिवार में छाया मातम

लोनी के ट्रोनिका सिटी थाना क्षेत्र के पुनीत इन्कलेव के पूजा कॉलोनी में रात बिजली का करंट लगने से आसिफ उम्र 19 साल पुत्र आश मोहम्मद की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई;

Update: 2018-04-22 14:05 GMT

गाजियाबाद। लोनी के ट्रोनिका सिटी थाना क्षेत्र के पुनीत इन्कलेव के पूजा कॉलोनी में रात बिजली का करंट लगने से आसिफ उम्र 19 साल पुत्र आश मोहम्मद की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई।

परिवार के लोगो का कहना है कि घटना के समय मृतक घर में बिजली के बोर्ड में पंखे का तार लगा रहा था कि तार में करन्ट आ गया और उसकी मौत हो गई। जब सुबह मृतक की  दादी दूसरे मकान से युवक के घर पहुंची तो घटना की जानकारी हुई।

आनन फानन में अस्पताल लेकर गए। जहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया। मृतक शहदरा में पीतल की कंपनी में काम करता था। बताया जा रहा है कि जब यह घटना घटी उस समय परिवार के लोग अपने रिश्तेदार के यहां मौत में गए हुए थे और युवक घर पर अकेला था। परिवार में मातम छा गया जब परिजनों को युवक की करन्ट लगने हुई मौत का पता चला। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया ओर मामले की जांच की जा रही है।

Full View

Tags:    

Similar News