मिट्टी धंसने से युवक की मौत,पिता-भाई घायल
मध्यप्रदेश के भिण्ड जिले के मुरारी का पुरा गांव में आज मिट्टी धंसकने से उसके नीचे दबकर एक युवक की मौत हो गई तथा उसके पिता एवं भाई घायल हो गए;
By : एजेंसी
Update: 2018-01-17 17:16 GMT
भिण्ड। मध्यप्रदेश के भिण्ड जिले के मुरारी का पुरा गांव में आज मिट्टी धंसकने से उसके नीचे दबकर एक युवक की मौत हो गई तथा उसके पिता एवं भाई घायल हो गए।
पुलिस सूत्रों के मुताबिक मुरारी का पुरा निवासी लाल सिंह बघेल अपने दो पुत्रों सत्यवीर (22) और ज्याेति सिंह (15) के साथ दोपहर में गांव से बाहर मिट्टी खोदने गए थे।
जब ये लोग खुदाई कर रहे थे, तभी मिट्टी का टीला भरभरा कर गिर पड़ा। तीनों मिट्टी के नीचे दब गए।
इस हादसे में सत्यवीर की मौके पर ही मौत हो गई तथा लाल सिंह और ज्योति घायल हो गए। उन्हें भिण्ड के शासकीय जिला चिकित्सालय में दाखिल कराया गया है।