शीतलहर के प्रकोप से किसान की मौत
मृतक एक पतली शाल ओढ़कर खेत में ही सो गया था। इस दौरान शीतलहर और कड़ाके की ठंड में मौत हो गई;
By : एजेंसी
Update: 2018-12-18 17:26 GMT
पत्थलगांव। छत्तीसगढ़ के जशपुर जिले के पत्थलगांव में 18 दिसंबर की रात शीतलहर के प्रकोप में लोहर साय (48) नामक एक किसान की मौत हो गई।
पत्थलगांव थाने के एएसआई विनोद भास्कर ने बताया, "करेडेगा निवासी किसान सोमवार को चरखापारा मवेशी बाजार से बैल खरीद कर पैदल अपने घर लौट रहा था। मृतक किसान लाखझार गांव के समीप सड़क किनारे एक खेत में रुक कर अपने दूसरे सहयोगी की प्रतीक्षा कर रहा था। सोमवार को दिनभर तेज बारिश के बाद रात में शीतलहर का प्रकोप होने से किसान की खेत में ठंड से ठिठुर जाने के बाद मौत होने की आशंका है।
उन्होंने बताया, "मृतक एक पतली शाल ओढ़कर खेत में ही सो गया था। इस दौरान शीतलहर और कड़ाके की ठंड में मौत हो गई। आसपास के ग्रामीणों से इस मामले की सूचना मिलते ही पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।"