पानी भरे गड्ढे से मजदूर का शव बरामद
बिहार में नालंदा जिले के मानपुर थाना क्षेत्र में सड़क किनारे पानी भरे गड्ढे से पुलिस ने आज मजदूर का शव बरामद;
By : एजेंसी
Update: 2019-08-12 15:29 GMT
राजगीर। बिहार में नालंदा जिले के मानपुर थाना क्षेत्र में सड़क किनारे पानी भरे गड्ढे से पुलिस ने आज मजदूर का शव बरामद किया।
पुलिस ने कहा कि स्थानीय लोगों से मिली जानकारी के आधार पर पलटपूरा बेलछी मार्ग पर सड़क किनारे पानी भरे गड्ढे से एक व्यक्ति का शव बरामद किया गया है। मृतक की पहचान पलटपूरा गांव निवासी जोधन पासवान के पुत्र ललन पासवान (26) के रूप में की गई है।
ललन हर दिन की तरह मजदूरी करने के लिये कल बाजार गया था लेकिन रात तक वापस नही लौटा।
सूत्रों ने बताया कि ललन की मौत से आक्रोशित लोगों ने मुआवजा की मांग को लेकर शव के साथ पलटपूर-बेलछी रोड को जाम कर दिया है। पुलिस के वरीय अधिकारी मौके पर पहुंचकर लोगों को समझाने का प्रयास कर रहे है।