घटना के दोषियों को बख्शा नहीं जाना चाहिये: शर्मा

मध्यप्रदेश के जनसंपर्क मंत्री पी सी शर्मा ने आज भोपाल रेलवे स्टेशन पर हुए हादसे पर दुख जताते हुए कहा कि इस घटना के दोषियों को बख्शा नहीं जाना चाहिये।;

Update: 2020-02-13 13:20 GMT

भोपाल। मध्यप्रदेश के जनसंपर्क मंत्री पी सी शर्मा ने आज भोपाल रेलवे स्टेशन पर हुए हादसे पर दुख जताते हुए कहा कि इस घटना के दोषियों को बख्शा नहीं जाना चाहिये।

श्री शर्मा ने यहां मीडिया से चर्चा में इस घटना पर दुखद जताया और कहा कि वे इस घटना के पीडितों को मुआवजे दिलाने की मांग को लेकर रेल मंत्री पीयूष गोयल को पत्र लिखेंगे। उन्होंने कहा कि इस मामले के जिम्मेदार लोगों को बख्शा नहीं जाना चाहिए, उनके खिलाफ कार्रवाई की जानी चाहिए। उन्होंने कहा कि प्रारंभिक जानकारी में मामला लापरवाही का प्रतीत हो रहा है।

Full View

Tags:    

Similar News